
शादी का बनाया दबाव, विरोध पर दी धमकी
सीबीगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
बरेली। कॉलेज से आते-जाते वक्त शोहदे की हरकतों से परेशान छात्रा ने पढ़ाई छोड़ दी। रिश्ता तय होने की जानकारी पर शोहदे ने छात्रा के न्यूड फोटो एडिट कर फेसबुक पर वायरल कर दिए। जिस कारण छात्रा की शादी का रिश्ता टूट गया। सीबीगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
सीबीगंज के एक गांव की युवती ने बताया कि वह एक इंटर कॉलेज की छात्रा थी। गांव का साजिद अक्सर कॉलेज से आते-जाते वक्त रास्ते में छेड़छाड़ करता था। छात्रा के परिजनों ने जब शोहदे के घर शिकायत की तो वह जान से मारने और तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी देने लगा। शोहदे की धमकी के बाद छात्रा ने पढ़ाई छोड़ दी। उसका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया। शोहदा आए दिन शादी करने का दबाव बनाने लगा। पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर परिजनों ने छात्रा का रिश्ता तय कर दिया। यह जानकारी जब आरोपी साजिद को हुई तो उसने बदनाम करने के लिए छात्रा का न्यूड फोटो एडिट कर अपनी फेसबुक पर अपलोड कर दिया। इसके बाद छात्रा का रिश्ता टूट गया। सीबीगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
छात्रा का घर से बाहर निकलना भी कर दिया मुश्किल
शोहदे ने छात्रा को इस कदर मानसिक रूप से परेशान कर दिया है कि छात्रा का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया। शादी का रिश्ता टूटने के बाद से वह सदमे में आ गई। वहीं परिजनों ने आरोपी से जान का खतरा बताया है।
Published on:
09 May 2023 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
