
बरेली। बारादरी क्षेत्र में दो महिलाओं की अश्लील तस्वीरें एडिट कर व्हाट्सएप के जरिए वायरल करने का मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपी ने न सिर्फ महिलाओं को बदनाम करने की साजिश रची, बल्कि उनके पति और अन्य परिजनों के नंबर पर भी फोटो भेज कर मानसिक रूप से परेशान किया। शर्मनाक हरकत से आहत परिजनों ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, परिजन अब चेतावनी दे रहे हैं कि कार्रवाई नहीं हुई तो आत्मदाह कर लेंगे।
घटना 13 जुलाई की शाम करीब 6:07 बजे की है। बारादरी इलाके के रहने वाले एक युवक के मोबाइल पर अचानक उसकी पत्नी की एडिट की गई अश्लील फोटो आई। कुछ ही देर में उसके साढ़ू के नंबर पर उसकी पुत्रवधू की भी मॉर्फ की गई आपत्तिजनक तस्वीरें भेज दी गईं। तस्वीरें इतनी अश्लील थीं कि महिलाएं देखते ही बदहवास हो गईं। इसके बाद दोनों परिवार थाने पहुंचे और अज्ञात नंबर से भेजी गई इन तस्वीरों की शिकायत दी।
परिजनों का कहना है कि फोटो देखकर महिलाएं सदमे में हैं और घर से बाहर निकलने से डर रही हैं। पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बनने के बाद अब परिवार की इज्जत भी दांव पर लग गई है। परिजनों ने कहा कि अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे आत्मदाह जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे। पीड़ित की तहरीर के आधार पर बारादरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित विषय:
Published on:
25 Jul 2025 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
