10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली

मोहर्रम को लेकर बढ़ी टेंशन, ग्रामीण बोले नही निकलने देंगे ताजिए, प्रशासन ने जारी किए रेड कार्ड

गांव वालों का कहना है कि जब सावन में हमारी कांवड़ यात्रा नही निकलने दी गई है तो अब गांव वाले ताजिये भी गांव से नही निकलने देंगे

Google source verification

बरेली। मोहर्रम में निकलने वाले ताजियों को लेकर अफसर टेंशन में आ गए है। बिथरी चैनपुर के खजुरिया गांव के लोगों ने गांव से होकर गुजरने वाले ताजियों का विरोध कर दिया है। गांव वालों का कहना है कि जब सावन में हमारी कांवड़ यात्रा नही निकलने दी गई है तो अब गांव वाले ताजिये भी गांव से नही निकलने देंगे। अफसर 21 सितम्बर को निकलने वाले ताजिये को लेकर अलर्ट हो गए है और पूरे मामले पर पैनी निगाह लगाए हुए है। खुराफातियों पर सख्ती दिखाते हुए तमाम लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के साथ रेड कार्ड जारी किए गए है।

ये भी पढ़ें

प्रवीण तोगड़िया का भाजपा पर निशाना बोले मुस्लिम बीवियों के वकील बन भगवान राम को दिया धोखा- देखें वीडियो

कैसे शुरू हुआ विवाद

सावन माह में खजुरिया गांव के लोग उमरिया गांव के रास्ते कांवड़ यात्रा ले जाना चाहते थे लेकिन उमरिया के लोगों के विरोध के चलते कांवड़ यात्रा नही निकल पाई थी। कांवड़ यात्रा का समर्थन कर रहे भाजपा विधायक राजेश मिश्रा को भी पुलिस ने नजरबन्द कर दिया था। कांवड़ यात्रा न निकलने की वजह से ग्रामीण नाराज हो गए थे और उन्होंने उसी समय कहना शुरू कर दोय था कि वो अब गांव से ताजिए भी नही निकलने देंगे। 21 सितम्बर को ताजिए निकलने है लेकिन गांव के लोग इसके विरोध में आ गए है। गांव के रहने वाले पप्पू का कहना है कि कांवड़ यात्रा नही निकलने दी गई थी और अब प्रशासन की तरफ से गांव के लोगों को रेड कार्ड जारी किया गया है। पप्पू का कहना है कि हम लोग दलित है इसकी वजह से सुनवाई नही हो रही है और अब गांव से निकलने वाले ताजिए का विरोध करेंगे। गांव के रहने वाले रविन्द्र सिंह ने बताया कि गांव के लोग इसी रास्ते से आते जाते थे लेकिन इस बार कांवड़ यात्रा नही निकलने दी गई है इस लिए ताजिए भी गांव से नही निकलने दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें

भाजपा चला रही स्वच्छता अभियान लेकिन यहाँ लोग कूड़े के पास रहने को मजबूर- जानिए वजह

सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

वही मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। मोहर्रम में कही कोई विवाद न हो इसके लिए पुलिस,पीएसी और आरएएफ को भी लगाया गया है। कई जगहों पर फ्लैग मार्च भी करवाया गया है। एसपी सिटी अभिनन्दन सिंह ने बताया कि हम ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल करेंगे। उनका कहना है कि कुछ असामाजिक लोग है जो खुराफात कर सकते है उनके खिलाफ सख्ती से पेश आया जा रहा है। उनका कहना है कि जो भी परम्परागत रुट है उन्ही स्थानों से ताजिये निकलेंगे। अगर कोई नई परम्परा डालता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही तमाम लोगों के खिलाफ रेड कार्ड जारी किए गए है और निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें

Triple Talaq Ordinance का मुस्लिम महिलाओं ने किया स्वागत, मौलाना बोले बिगड़ेगा मुस्लिम समाज का ताना बाना