18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र के पहले दिन एसएसपी ने किए 78 दरोगाओं के ट्रांसफर, एक लाइन हाजिर, जिले भर में फेरबदल

बरेली। एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान ने 78 दरोगाओं को इधर से उधर कर दिया, जबकि किला की सराय चौकी प्रभारी कोकिल को लाइन हाजिर किया है। एसएसपी ने ज्यादातर तबादले में शहर में समय पूरा कर चुके एसआई को देहात भेजा है, जबकि देहात के एसआई को शहर में तैनानी दी गई है। 25 दरोगाओं को थाने और एक को साइबर सैल भेजा है।

2 min read
Google source verification
ssp.jpg

इन एसआई को भेजा गया इधर से उधर

एसआई कुशल पाल सिंह को प्रेमनगर से बहेड़ी के सिरसा चौकी प्रभारी, दीप चंद्र को कैंट से बहेड़ी, अशोक कुमार को बहेड़ी, संतोष कुमार सिंह को रामगंगा चौकी से बहेड़ी की फरीदपुर चौकी प्रभारी, राहुल शर्मा को शीशगढ़ से प्रेमनगर के कानूनगोयान चौकी प्रभारी, पवन कुमार को आंवला के रामनगर चौकी प्रभारी, मुनेंद्र पाल को देवरनिया से कस्बा फरीदपुर चौकी प्रभारी, विकास यादव को भमौरा के सरदारनगर चौकी प्रभारी, हेमंत यादव को मीरगंज से गैनी चौकी प्रभारी, अर्जित कुमर को फतेहगंज पश्चिमी से देवरनियां चौकी प्रभारी, अरविंद सिंह को विशारतगंज की कस्बा चौकी प्रभारी, वैभव गुप्ता को मॉडल टाउन चौकी प्रभारी, रजनीश कुमार को अलीगंज से बिथरी के राम गंगानगर, प्रदीप कुमार को सरदारनगर से कोहाड़ापीर भेजा गया है।

शहर में समय पूरा कर चुके दरोगाओं को भेजा देहात

वीरेंद्र को नवाबगंज से कर्मचारीनगर, दुष्यंत गोस्वामी को जगतपुर से आंवला, बलवीर सिंह को सिरसा बहेड़ी से जगतपुर, संजीव कुमार को बहेड़ी कस्बे से भोजीपुरा के धौराटांडा, परवीन कुमार को किल के गढ़ी, मुनेंद्र सिंह को कुतुबखाना, मोहित चौधरी को आंवला कस्बा, विपिन तोमर को किला के सराय, प्रदीप कुमार को मढ़ीनाथ, जितेंद्र कुमार को वभिया कैंट, जसवीर सिंह को किला के मलूकपुर, धर्मेंद्र शर्मा को फतेहगंजप पूर्वी के कस्बा, सतेंद्र सिंह को भमौरा के बल्लिया, नरेंद्र सिंह को नकटिया, धर्मेंद्र सिंह को करगैना, अखिल कुमार को शीशगढ़ के मानपुर, सौरभ कुमार को किला, रविंद्र सिंह को डेलापीर, ओम कुमार को मीरगंज, जितेंद्र उज्जवल को साइबर सैल, विनय कुमार को सेंथल, सौरभ यादव को रिठौरा, संजीव कुमार को मीरगंज के लाभारी,

जोगीनवादा, श्यामगंज, बिहारीपुर चौकी प्रभारी भी बदले

प्रदीप कुमार को बहेड़ी के नारायणनगला, ललित कुमार को नवाबगंज, संजय कुमार को नवाबगंज कस्बा, राहुल कुमार को बहेड़ी, वेद सिंह को बहेड़ी, लव कुमार को शीशगढ़, सनी चौधरी को शीशगढ़ की बंजरिया, विश्व देव यादव को नवाबगंज के कुंडराकोठी, प्रमोद कुमार को बाकरगंज, संदेश सिंह को परसाखेड़ा, देवेंद्र सिंह को बिहारीपुर, सुरेंद्र कुमार को रूहेलखंड, विजय सिंह को प्रेमनगर, धर्मेंद्र कुमार को श्यामगंज, विक्रांत आर्य को बहेड़ी के भुड़िया, कुलदीप कुमार को शीशगढ़ के टांडाछंगा, रोहित सिंह का फतेहगंज पूर्वी, नाहर सिंह सिरौली, अमित कुमार को क्योलड़िया, जावेद अली को फरीदपुर, नवीन कुमार को आवास विकास, श्रीष्चंद्र यादव को रिछा, दीपक कुमार को सिरौली के बड़ा गांव भेजा गया है।

इन दरोगाओं को मिली देहात के चौकियों की कमान

धर्मेंद्र सिंह को सुभाषनगर के रामगंगानगर, नेपाल सिंह को सिविल लाइन्स, महावीर सिंह को जोगीनवादा, सुभाष कुमार को कोतवाली की मठ चौकी, कोकिल को पुलिस लाइन, अमर सिंह को शीशगढ़, सतवीर सिंह सिरौली, विकेश कुमार को नवाबगंज, जितेंद्र कुमार को बहेड़ी, राजेंद्र कुमार को किला, शिव कुमार मिश्र को मीरगंज, विपिन कुमार को नवाबगंज, देवेंद्र सिंह को बहेड़ी, प्रमोद कुमार को सीबीगंज, सुरेश पाल सिंह को किला, विजय पाल सिंह को बिथरी चैनपुर, सहेंद्रपाल को फतेहगंज पूर्वी, अतुल कुमार को कैंट और लाल बहादुर को भमौरा भेजा गया है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग