
बरेली। क्रेडिट कार्ड का पिन बनवाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवक के खाते से 3.39 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में थाना बिथरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
बिथरी चैनपुर के सैदपुर लश्करीगंज निवासी साजिद अली ने बताया कि बीती 17 नवंबर को उनके व्हाट्सएप पर एक नंबर से क्रेडिट का पिन बनाने का मैसेज आया। इसके बाद कॉल आई और गूगल पर जाकर पिन बनाने को कहा। इसके बाद उन्हें एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराई गई और फार्म भरने को कहा। इसी दौरान उनके मोबाइल से करीब 3.33 लाख रुपये कट गए।
इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने मोबीक्विक एप सेट करके छह हजार रुपये फिर निकाल लिए। इसके बाद जब उन्होंने एटीएम से जाकर स्टेटमेंट निकाला तो अकाउंट से करीब 3.39 लाख रुपये कटने की जानकारी मिली। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने थाना बिथरी में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Published on:
09 Dec 2024 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
