Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने के बहाने खाते से उड़ाए 3.39 लाख रुपये, जानें मामला

क्रेडिट कार्ड का पिन बनवाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवक के खाते से 3.39 लाख रुपये की ठगी कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। क्रेडिट कार्ड का पिन बनवाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवक के खाते से 3.39 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में थाना बिथरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

एप के माध्यम से भरी थी पर्सनल डिटेल

बिथरी चैनपुर के सैदपुर लश्करीगंज निवासी साजिद अली ने बताया कि बीती 17 नवंबर को उनके व्हाट्सएप पर एक नंबर से क्रेडिट का पिन बनाने का मैसेज आया। इसके बाद कॉल आई और गूगल पर जाकर पिन बनाने को कहा। इसके बाद उन्हें एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराई गई और फार्म भरने को कहा। इसी दौरान उनके मोबाइल से करीब 3.33 लाख रुपये कट गए।

मोबीव्किक एप सेट करने के चक्कर में दूसरी बार में निकाले 6 हजार

इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने मोबीक्विक एप सेट करके छह हजार रुपये फिर निकाल लिए। इसके बाद जब उन्होंने एटीएम से जाकर स्टेटमेंट निकाला तो अकाउंट से करीब 3.39 लाख रुपये कटने की जानकारी मिली। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने थाना बिथरी में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग