
बरेली। बरेली में एक रात की लुटेरी दुल्हन दूल्हे और ससुराल वालों के लाखों के सोने चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। थाना नवाबगंज में उसके खिलाफ तहरीर दी गई है। लुटेरी दुल्हन के माता-पिता और भाई भी नकली निकले।
दो लोगों ने लुटेरी दुल्हन के साथ रची ठगी की साजिश
पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के महुआ गांव के नरेशपाल का आरोप है कि 29 अगस्त को उसके घर नवाबगंज थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव के दो लोग आए और उससे कहा कि तुम्हारी शादी के लिए लड़की देखी है। तुम 70 हजार रुपये लेकर हमारे साथ चलो। जिस पर वह अपने चाचा कुंवरसेन और गांव के मनोज गंगवार को साथ लेकर उनके साथ गया।
इज्जतनगर इलाके में कराई थी लुटेरी दुल्हन से मुलाकात
बरेली के इज्जतनगर ले गए। वहां उन्होंने उसकी मुलाकात 25 वर्षीय युवती और उसके भाई व पिता के रूप में दो अन्य लोगों से कराई। उन्होंने उन्हें बताया कि वह हाफिजगंज थाना क्षेत्र के नौवा नगला गांव निवासी हैं। बातचीत के बाद उसने हरदुआ गांव के लोगों को 70 हजार रुपये दे दिए। बाद उन लोगों ने बरेली में ही शादी की रस्म पूरी कर युवती को उसके साथ भेज दिया। 31 अगस्त की रात में युवती सोने के कुंडल, मंगलसूत्र, चांदी की पायल व एक मोबाइल लेकर फरार हो गई। नरेश पाल की ओर से थाना नवाबगंज में तहरीर दी है।
Published on:
04 Sept 2024 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
