
आठ स्लाटर हाउस पर पहले रोक लगाई, 22 सितंबर को आवंटित कर दिए जिले
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा, काशी, अयोध्या धार्मिक नगरी होने की वजह से मीट बिक्री पर रोक लगाई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी घनश्याम ने आठ स्लाटर हाउस पर रोक लगाने की चेतावनी जारी की। डीएम को पत्र भी भेज दिए गए लेकिन इसके बाद मारिया फ्रोजन एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड समेत आठ कंपनियों को अयोध्या समेत प्रदेश के 45 जिलों में मीट बिक्री की अनुमति दे दी गई।
इन 45 जिलों को जारी किया गया मीट बिक्री का लाइसेंस
नगर निगम स्लाटर हाउस मोहनपुर ठिरिया बरेली, मारिया फ्रोजन फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को अयोध्या, मुजफ्फरनगर, बरेली, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, प्रयागराज, संत कबीर नगर, सीतापुर, लखीमपुर, श्रावस्ती जिले आवंटित किए गए। संभल की इंडिया फूड्स बेगम प्राइवेट लिमिटेड को पांच जिले, बरेली की रहबर फूड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पहले मारिया फ्रोजन एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड को बरेली समेत तीन जिले, उन्नाव की रुस्तम फूड्स को आठ जिले, बुलंदशहर की मदीना फ्रोजन फूड्स एंड एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को चार जिले, उन्नाव की मास एग्रो फूड्स को आठ जिले, अब एक्सपोर्ट्स इंडस्ट्रियल एरिया को सात जिले, अलीगढ़ की एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड को पांच जिलों में मीट बिक्री का लाइसेंस दिया गया।
अधिकार क्षेत्र से बाहर मुख्य पर्यावरण अधिकारी ने आवंटित किए जिले, पहले भी हो चुका विवाद
पीसीबी के मुख्य पर्यावरण अधिकारी घनश्याम ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कुछ चुनिंदा स्लॉटर हाउस को मीट बिक्री के लिए जिले आवंटित कर दिए। जिस पर अपर मुख्य सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अनीता सिंह ने मुख्य पर्यावरण अधिकारी घनश्याम को सस्पेंड कर दिया। उनके द्वारा किए गए मीट बिक्री की अनुमति को निरस्त कर दिया गया है। इससे पूर्व भी मुख्य पर्यावरण अधिकारी विवेक राय ने 14 अगस्त 2023 को चार स्लॉटर हाउस हापुड़ के रेबान फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, संभल के अलफलाह फ्रोजन, अल रहमान फ्रोजन फूड और गाजियाबाद के अल नासिर एक्सपोर्ट्स की बिक्री पर रोक लगा दी थी। इस मामले में उन पर भी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।
रहबर फूड ने मीट बिक्री के लिए जिले आवंटन पर लगाई थी आपत्ति
मीट के बड़े कारोबारी हाजी शकील कुरैशी ने बताया कि उनकी कंपनी रहबर फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मीट का निर्यात करती है। कंपनी ने कभी स्थानीय स्तर पर मीट की आपूर्ति नहीं की। इकाई को एफएसएसएआई रिटेल बिक्री के लिए लाइसेंस भी नहीं है। रहवर फूड इंडस्टरीज प्राइवेट लिमिटेड बरेली में स्थानीय आपूर्ति हेतु मांस की बिक्री नहीं करेगी। कंपनी के एमडी फिरोज अहमद शेख की ओर से 28 सितंबर को मुख्य पर्यावरण अधिकारी को आपत्ति दर्ज कराई गई थी। हाजी शकील कुरैशी ने बताया कि उनकी आपत्ति के बाद ही इस मामले में कार्रवाई हुई है।
Published on:
12 Oct 2023 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
