
अवैध शराब नष्ट करती टीम व मौके पर मौजूद अधिकारी (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। अवैध शराब पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने जिले की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी को खत्म कर दिया। हाफिजगंज में दर्ज केस के तहत बरामद 3.50 लाख लीटर हरियाणा मार्का अवैध शराब को अदालत के आदेश पर नष्ट कर दिया गया।
2018 में हाफिजगंज पुलिस ने भारी मात्रा में नकली हरियाणा मार्का शराब पकड़ी थी, जो पिछले छह साल से थाने के मालखाने में जमा थी। अब कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद प्रशासन की देखरेख में इसे सिथरा पेट्रोल पंप के पास खुदवाए गए गड्ढे में बहाकर नष्ट किया गया। सोमवार को नायब तहसीलदार नवाबगंज की अध्यक्षता में जिला आबकारी अधिकारी, सीओ नवाबगंज गौरव सिंह और थाना प्रभारी पवन कुमार की मौजूदगी में शराब को नष्ट किया गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई ताकि भविष्य में किसी तरह की गड़बड़ी का सवाल न उठे।
पुलिस और प्रशासन की यह कार्रवाई एसएसपी बरेली के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन क्लीन 3.0 का हिस्सा थी। हाफिजगंज पुलिस ने मा. न्यायालय से आदेश मिलने के बाद विनिष्टीकरण प्रक्रिया के लिए पूरी तैयारी की थी। पुलिस का कहना अवैध शराब पर किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। जिले में ऐसे मामलों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
संबंधित विषय:
Published on:
10 Jun 2025 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
