13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन नाकाबंदी का तगड़ा असर, नियम तोड़ने वाले 1088 का चालान, 25 वाहन सीज, कई संदिग्ध हिरासत में

शहर में सोमवार को पुलिस ने बदमाशों और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सख्त तेवर दिखाए। हर आने-जाने वाले वाहन की जांच हुई, संदिग्धों से पूछताछ की गई और कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई की गई। दिनभर चले इस अभियान में पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1088 वाहनों का चालान काटा, जबकि 25 वाहन सीज कर दिए।

less than 1 minute read
Google source verification

एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले भर में जगह-जगह चलाया गया चेकिंग अभियान (फोटो सोर्स: एआई)

बरेली। शहर में सोमवार को पुलिस ने बदमाशों और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सख्त तेवर दिखाए। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले भर में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। नाकाबंदी स्कीम के तहत हाईवे से लेकर शहर के प्रमुख रास्तों तक पुलिस तैनात रही।

हर आने-जाने वाले वाहन की जांच हुई, संदिग्धों से पूछताछ की गई और कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई की गई। दिनभर चले इस अभियान में पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1088 वाहनों का चालान काटा, जबकि 25 वाहन सीज कर दिए।

प्रेमनगर और देवरनियां में संदिग्धों से पूछताछ

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 13 संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीम ने शहर के कोतवाली, प्रेमनगर, कैंट, इज्जतनगर, आंवला, भुता, मीरगंज, नवाबगंज समेत तमाम इलाकों में मोर्चा संभालते हुए वाहनों की तलाशी ली। प्रेमनगर से दो और देवरनियां से 11 संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया। वहीं आंवला से सबसे ज्यादा 7 वाहन सीज किए गए।

एसएसपी बोले- आगे भी चलेंगे ऐसे अभियान

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अपराधियों पर लगाम कसी जा सके और जनता को सुरक्षित माहौल मिल सके। उन्होंने कहा कि पुलिस हर स्तर पर अलर्ट है और संदिग्धों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पूरे जिले में एकसाथ इतनी सघन चेकिंग लंबे समय बाद देखने को मिली, जिससे न सिर्फ वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, बल्कि अवैध कामों में लगे लोगों की भी धड़कनें तेज हो गईं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग