27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्वस्त्र अश्लील हरकते करने का किया विरोध तो डीजीपी मुख्यालय के अफसर पर ताना तमंचा

बरेली। पड़ोसी ने पुलिस विभाग के अनुभाग अधिकारी की नाक में दम कर रखा है। वह निर्वस्त्र होकर अश्लील हरकतें करता है। विरोध पर आरोपी ने तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
fir.jpg

आरोपी ने पत्नी से झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

सुभाषनगर के पटेल विहार निवासी सुरेंद्र पाल सिंह राठौर ने बताया कि वह वर्तमान में वह अनुभाग अधिकारी साइबर सिग्नेचर बिल्डिंग पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात है। उनके मकान के ठीक सामने त्रिपुरेश उर्फ तपेश का मकान है। वह आए दिन शराब पीकर गाली-गलौज करता है। निर्वस्त्र होकर अश्लील हरकते करता है। शनिवार को साढ़े दस बजे उन्होंने विरोध किया तो तपेश और उसकी पत्नी प्रीति उनके घर में घुस आए। तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पत्नी से झूठा मुकदमा लिखाकर जेल भिजवाने की धमकी भी दी। अनुभाग अधिकारी ने आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए थाने में तहरीर दी। है। थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपी के हाथ में तमंचा देख पड़ोसियों ने बचाया

आरोपी ने जब अनुभाग अधिकारी पर तमंचा तान दिया तो घर में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुन पड़ोसी रत्नाकर सिंह और पवन मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी से बचाया। इसके बाद पुलिस को सूचना की गई। फिलहाल पुलिस विवेचना कर रही है।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग