
आरोपी ने पत्नी से झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी
सुभाषनगर के पटेल विहार निवासी सुरेंद्र पाल सिंह राठौर ने बताया कि वह वर्तमान में वह अनुभाग अधिकारी साइबर सिग्नेचर बिल्डिंग पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात है। उनके मकान के ठीक सामने त्रिपुरेश उर्फ तपेश का मकान है। वह आए दिन शराब पीकर गाली-गलौज करता है। निर्वस्त्र होकर अश्लील हरकते करता है। शनिवार को साढ़े दस बजे उन्होंने विरोध किया तो तपेश और उसकी पत्नी प्रीति उनके घर में घुस आए। तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पत्नी से झूठा मुकदमा लिखाकर जेल भिजवाने की धमकी भी दी। अनुभाग अधिकारी ने आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए थाने में तहरीर दी। है। थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी के हाथ में तमंचा देख पड़ोसियों ने बचाया
आरोपी ने जब अनुभाग अधिकारी पर तमंचा तान दिया तो घर में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुन पड़ोसी रत्नाकर सिंह और पवन मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी से बचाया। इसके बाद पुलिस को सूचना की गई। फिलहाल पुलिस विवेचना कर रही है।
Published on:
19 Jun 2023 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
