17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP: इस दिन से शुरू होगी धान की खरीददारी, योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन

योगी आदित्यनाथ सरकार ने धान की खरीद को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके तहत बरेली में एक अक्टूबर से धान की खरीददारी शुरू होगी।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Jyoti Singh

Aug 11, 2022

paddy_procurement_will_start_in_bareilly_from_1st_october.jpg

उत्तर प्रदेश में की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सत्र 2022-23 में धान की खरीद को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। विशेष सचिव मार्कंडेय शाही ने सभी जिलों में डीएम और मार्केटिंग विभाग को धान खरीद के संबंध में आदेश दिए हैं। जिसके तहत यूपी के बरेली में एक अक्टूबर से धान की खरीददारी शुरू होगी। जबकि इसकी तैयारी 15 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। 25 सितंबर तक सारी तैयारियां पूरी कर लेनी है। वहीं धान की खरीद को लेकर किसानों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े - यूपी के इस गांव में नहीं मनाते रक्षाबंधन का त्योहार, हैरान कर देगी वजह

बरेली के चारों जिलों में 475 क्रय केंद्र बनाने की योजना

गाइडलाइन के मुताबिक, पहले जिला खरीद अधिकारी नामित होंगे। इसके बाद कृषि विभाग के सहयोग से 16 अगस्त से धान की फसल के रकबे का सर्वे कार्य शुरू होगा। फिर परिवहन हैंडलिंग टेंडर, खरीद केंद्र टेंडर आदि जारी किए जाएंगे। इसके बाद इलेक्ट्रिक कांटा, डस्टर, तिरपाल, चबूतरे, बोरा, कर्मचारियों की ट्रेनिंग आदि की व्यवस्था पूरी की जाएगी। दरअसल बरेली मंडल के चारों जिलों में 475 क्रय केंद्र बनाने की योजना है। जिसे लेकर 30 सितंबर से पहले पहले ट्रायल रन होगा।

यह भी पढ़े - अब मकान में दुकान चलाने पर देना होगा अलग टैक्स, गाजियाबाद नगर निगम ने शुरू की तैयारी

धान की खरीद को लेकर तैयारियों में जुटे अधिकारी

कृषि विभाग की मानें तो इस बार सूखा घोषित हो चुका है। जिसमें बरेली जिला भी शामिल है। यहां एक फीसदी भी खरीदारी लक्ष्य के अनुसार नहीं हो पाई। अब धान को लेकर भी चिंता होने लगी है। मौसम की बेरुखी की वजह से धान की फसल पर काफी असर होगा। भले ही किसानों ने अपने संसाधन से धान की रोपाई कर ली है, मगर फसल की उपज खराब होने का डर है। यही वजह है कि धान की खरीद को लेकर तैयारियों को लेकर आरएमओ और डिप्टी आरएमओ आदि अधिकारी जुटे हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग