
एक सप्ताह में ही डेमू ट्रेन की दुर्दशा,रेलवे बोली जनता ने दिया तोहफा
बरेली। बरेली के लोगों की सहूलियत के लिए चलाई गई डेमू ट्रेन का एक सप्ताह में ही यात्रियों ने बुरा हाल कर दिया। बरेली - लालकुंआ और बरेली पीलीभीत के मध्य चलाई गई इस रेलगाड़ी के अन्दर लगे टायलट फिटिंग्स जैसे-फ्लशकाक, डस्टविन, मग, दरवाजों के हैण्डिल आदि गायब हो चुके हैं इतना ही नहीं डेमू ट्रेन की वाशवेशिन, टायलट के दरवाजों, कोच की सीटों आदि को भी नुकसान पहुंचाया गया है। इस ट्रेन का शुभारम्भ केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने 29 सितंबर को किया था। पटरी पर दौड़ने के बाद ट्रेन जब साफ़ सफाई और तकनीकी अनुरक्षण के लिए डेमू शेड में आई तो रेलवे के अफसर भी ट्रेन की दुर्दशा देख चकित रह गए। इज्जतनगर रेलवे ने इसे यात्रियों द्वारा किया गया शर्मनाक कृत्य बताया है और इसे बरेली की जनता का रेलवे को तोहफा बताया है।
ये भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री ने दी नसीहत
वही यात्रियों द्वारा ट्रेन की दुर्दशा पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इस शर्मनाक हरकत को अंजाम देने वाले लोगों की नसीहत दी है। संतोष गंगवार ने फेसबुक पर लिखा कि सरकार किसी भी प्रकार की सुविधाएं जनता की सहूलियत में ध्यान रखते हुए लाती है जिसका उपयोग सभी के द्वारा सभी के भले के लिए ही होना चाहिए। चंद लोगों द्वारा किया गया यह कृत्य बहुत ही शर्मनाक है।मुझे यह जान कर अत्यंत दुःख हुआ है कि सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त रेलगाड़ी जो कि बरेली को तोहफे के रूप में दी गयी थी, उसको नुक्सान पहुँचाया गया है। सरकारी सम्पति को हानि पहुँचाना न सिर्फ दंडनीय अपराध है अपितु चंद लोगो की कृत्यों की वजह से आज सभी को शर्मसार होना पड़ रहा है। मेरी प्रत्येक नागरिक से और ख़ास कर इन कृत्यों में शामिल लोगों से अपील है की सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और उसे पूरी तरह से निभानी होगी।
ये भी पढ़ें
29 सितंबर को हुई थी शुरू
यात्रियों की सुविधा के लिए चेन्नई में बनी डेमू ट्रेन को चलाया गया था। 29 सितंबर को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर इज्जतनगर स्टेशन से रवाना किया था। इस ट्रेन के कोच अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इस ट्रेन में चेयर कार की व्यवस्था है साथ ही सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और स्टेशन की जानकारी के डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए है।
ये भी पढ़ें
Published on:
09 Oct 2018 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
