19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

168 सैनिकों ने ली राष्ट्रसेवा की शपथ

10 माह के कठोर सैन्य प्रशिक्षण के बाद ये जवान देश के लिए समर्पित हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Jul 25, 2016

passing out parade

passing out parade

बरेली।
भारतीय सेना में 168 जवान और शामिल हो गए। जाट रेजिमेन्टल सेंटर बरेली के परेड ग्राउंड में सोमवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। जिसमें अपना सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर चुके जवानों ने देश सेवा की कसम ली और खुद को भारतीय सेना के लिए समर्पित किया। इस मौके पर इन सैनिकों के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।




10 माह तक दिया गया सैन्य प्रशिक्षण

मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर आशीष नाथ झा, कमांडेंट जाट रेजिमेन्टल सेंटर ने इन नए सैनिकों को शपथ दिलाई। जाट रेजिमेन्टल सेन्टर में 10 महीने का इन जवानों को कठोर सैन्य प्रशिक्षण दिया गया। जब ये सैनिक सेना में शामिल हुए तो इनका हौसला देखने लायक था।




ब्रिगेडियर ने सैनिकों को किया संबोधित

परेड के बाद ब्रिगेडियर आशीष नाथ झा ने सैनिकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जाट रेजिमेन्टल सेंटर में आपको जो ट्रेनिंग दी गई है, यूनिट में जाने के बाद उसे हमेशा अमल में लाना है। जो जितनी अधिक मेहनत करेगा वो उतनी ही ऊंचाइयों को छुएगा ।


ये भी पढ़ें

image