15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली

स्मार्ट सिटी के मेयर को कार छोड़ ट्रैक्टर पर पड़ा बैठना -देखें वीडियो

लोगों के प्रदर्शन की सूचना पर मेयर उमेश गौतम मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रैक्टर पर सवार होकर हालात का जायजा लिया।

Google source verification

बरेली। पिछले कुछ दिनों से बरेली में हो रही बारिश के कारण हालात बिगड़ गए है। इस बरसात में स्मार्ट सिटी में शामिल बरेली के नगर निगम की भी पोल खुल गई है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। जल भराव से परेशान लोग सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहें है। जलभराव का आलम यह है कि निचले इलाकों के साथ ही पॉश कॉलोनी के लोगों को भी जलभराव की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। जलभराव की समस्या से परेशान होकर रेजीडेंसी गार्डन कॉलोनी के लोगों का सब्र का बाँध टूट गया और कॉलोनी के लोगों ने स्टेडियम रोड जाम कर दिया। लोगों के प्रदर्शन की सूचना मेयर उमेश गौतम मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रैक्टर पर सवार होकर हालात का जायजा लिया।

किया प्रदर्शन

पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण शहर के बीचो बीच बनी रेजीडेंसी गार्डन कॉलोनी झील में तब्दील हो गई। लोगों की गाड़ियां पानी में डूब गई और लोगों को कॉलोनी के बाहर निकलने के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन नगर निगम ने इसकी कोई सुध नहीं ली जिसके बाद इलाके के लोग सड़क पर उतर आए और मेयर और बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों के प्रदर्शन के कारण स्टेडियम रोड पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जिसके बाद मेयर उमेश गौतम मौके पर पहुंचे।

क्या बोले मेयर

लोगों के प्रदर्शन के बाद मेयर उमेश गौतम मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रैक्टर पर सवार होकर कॉलोनी का जायजा लिया। मेयर ने कहा कि ये कॉलोनी नगर निगम में नहीं है लेकिन क्योकि ये शहर में है इस लिए कॉलोनी की जिम्मेदारी हमारी है और कॉलोनी से पानी को निकलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जलभराव से बीमारी फैलने का खतरा है इस लिए कॉलोनी से जलभराव की समस्या को दूर किया जा रहा है।