Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा के भजनों पर झूमेंगे लोग, 26 को एक शाम-शिव और शक्ति के नाम का भव्य जागरण

नाथ नगरी में शिव और शक्ति के उपासक भक्ति के रस में डूबेंगे भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा 26 नवंबर को एक शाम-शिव और शक्ति के नाम में अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। नाथ नगरी में शिव और शक्ति के उपासक भक्ति के रस में डूबेंगे भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा 26 नवंबर को एक शाम-शिव और शक्ति के नाम में अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे। भव्य जागरण में भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा अपनी मधुर अवाज में भजनों का गुणगान करेंगे।

माता के भजनों के लिए सुप्रसिद्ध है लक्खा

इस विशेष आयोजन में महान भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा अपनी मधुर आवाज में माँ दुर्गा, भगवान भोलेनाथ, और बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करेंगे। यह कार्यक्रम पूर्ण रात्रि जागरण के रूप में आयोजित होगा। जिसमें श्रद्धालु भक्त माता रानी और खाटू श्याम के भजनों पर झूमते नजर आएंगे।

त्रिवटीनाथ मंदिर में होगा कार्यक्रम का आयोजन

त्रिवटीनाथ मंदिर बरेली का यह कार्यक्रम श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत रहेगा। सुप्रसिद्ध भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा की प्रस्तुति भक्तों को भक्ति रस में डुबो देगी। माँ दुर्गा और भगवान शिव के साथ बाबा श्याम की भक्ति से जुड़े विशेष भजनों का आयोजन होगा।

माँ दुर्गा, भगवान शिव और बाबा श्याम की भक्ति में लीन होंगे श्रद्धालु

आयोजक सत्यम सक्सेना ने बताया कि इस भव्य जागरण का उद्देश्य भक्तों को भक्ति की अद्भुत अनुभूति कराना और शिव.शक्ति के प्रति श्रद्धा को और अधिक प्रगाढ़ करना है। समिति ने समस्त भक्तजनों से इस आयोजन में सम्मिलित होकर शिव और शक्ति की महिमा का अनुभव करने का आग्रह किया है। श्रद्धालुजन इस मौके पर आकर माँ दुर्गा, भगवान शिव और बाबा श्याम की भक्ति में लीन हो सकते हैं। यह आयोजन वर्षों बाद पुनः बरेली में हो रहा है, जो न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए बल्कि आसपास के भक्तों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग