
भाभी ने अपने बेटे से कराई ननद की हत्या, चौंकाने वाला खुलासा
बरेली। अलीगंज इलाके में 29 सितंबर को हुई युवती की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। युवती की हत्या में कोई बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं था बल्कि युवती की भाभी ने ही उसकी हत्या अपने नाबालिग बेटे से कराई थी। युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी भाभी और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़ें
युवती का चल रहा था प्रेम प्रसंग
घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण सतीश कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को अलीगंज के गैनी गाँव की रहने वाली 20 साल की विनीता की लाश गाँव से एक किलोमीटर बाहर खेत में मिली थी। युवती के पिता की शिकायत पर इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अगर विनीता की भाभी से बात की जाए तो मामले का खुलासा हो सकता है। इस पर पुलिस ने विनीता की भाभी नन्ही देवी और नन्ही देवी के 14 साल के बेटे को पकड़ कर पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। विनीता का प्रेम प्रसंग आंवला के किसी लड़के से चल रहा था जिसके कारण उसकी भाभी ने अपने बेटे की मदद से विनीता का कत्ल करा दिया।
ये भी पढ़ें
ऐसे रची साजिश
पुलिस की गिरफ्त में आई नन्ही देवी ने बताया कि विनीता के प्रेम संबंध आंवला के लड़के से चल रहा था। वारदात के एक दिन पहले भी विनीता उससे बात कर रही थी। जिस पर उसने और उसके 14 साल के बेटे ने विनीता को ऐसा करने से मना किया। नन्ही देवी का कहना है कि उसने अपनी ननद को समझाया कि ऐसा मत करो इससे बदनामी होगी जिस पर विनीता ने बात नहीं मानी और विनीता के प्रेमी ने भी फोन कर पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। जिस पर उसने बदनामी के डर से विनीता को रास्ते से हटाने का प्लान अपने बेटे के साथ बनाया और वारदात वाले दिन वो विनीता के साथ शौच के लिए निकली थी। खेत में उसका बेटा पहले से तमंचा लेकर खड़ा था। विनीता के वहां पहुंचने पर बेटे ने विनीता को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
Published on:
03 Oct 2018 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
