9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक ने कहा- क्या मुझे पागल कुत्ते ने काटा है.. हम बनिए हैं..

मनकामेश्वर मंदिर के मठ प्रशासक हरिहरपुरी और भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग में अनोखी लड़ाई

3 min read
Google source verification
jagan Prasad garg

jagan Prasad garg

आगरा। लोगों की आस्था के केन्द्र श्रीमनःकामेश्वर मंदिर के मठ प्रशासक हरिहरपुरी और भारतीय जनता पार्टी के आगरा उत्तर से विधायक जगन प्रसाद गर्ग में ठन गई है। मठ प्रशासक ने विधायक के नाम से फेसबुक पर वित्त मंत्री अरुण जेटली को लेकर एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसके बाद विधायक ने मठ प्रशासक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक को दी है। इसके साथ ही मामला गर्मा गया है।

यह भी पढ़ें

मथुरा: मोदी सरकार के खिलाफ किसानों का फूटा गुस्सा, फूंका पुतला

क्या है मामला

हुआ क्या कि हरिहरपुरी ने एक पोस्टर वायरल किया। इसमें विधायक जगन प्रसाद गर्ग की ओर से कहा गया है वित्त मंत्री हटाओ देश बचाओ। साथ में वित्तमंत्री और विधायक की तस्वीरें लगी हुई हैं। जब यह पोस्टर विधायक जगन प्रसाद गर्ग के संज्ञान में लाया गया तो वे भन्ना गए। उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर इसे अपने खिलाफ षड्यंत्र बताया। जांच कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया। यह भी कहा कि मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

इस जिले में 'कुटीर अद्योग' बन चुका है अवैध असलाह कारोबार, 2019 चुनाव से पहले बड़ा खुलासा

प्लैश बैक

विधायक और मठ प्रशासक में पुराना विवाद चल रहा है। मनकामेश्वर मंदिर की बारादरी पर कब्जे को लेकर दोनों लोग कई बार भिड़ चुके हैं। पांच साल पहले हरिहरपुरी ने विधायक के खिलाफ डकैती का मुकदमा पंजीकृत कराया था। यह मामला अब इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेष न्यायालय में हैं, जिसमें 26 अक्टूबर को सुनवाई होनी है। इस मामले को भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।

यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बड़ी वारदात, स्कूल से लौट रही छात्रा की हत्या, पेड़ पर लटकाया शव, जानिये क्या थी पूरी घटना

क्या कहा विधायक ने

इस मामले पर विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने कहा- हरिहरपुरी ने मुझे बदनाम करने का साजिश रची है। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराऊंगा। मठ प्रशासक जालसाज है। मनकामेश्वर मंदिर से अखाड़ा, गौशाला, अस्पताल को समाप्त करके दुकानें बनवा ली हैं। 56 भोग का पैसा खा जाते हैं। मंदिर में रिसीवर बैठाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि क्या मुझे पागल कुत्ते ने काटा है, क्या मुझे राजनीति नहीं करनी है, जो वित्त मंत्री के खिलाफ पोस्टर जारी करूंगा। हम बनिए हैं, हम दान-पुण्य करते हैं, डकैती नहीं डालते।

ह भी पढ़ें

राजा रानी के गढ़ में पिता पुत्र पर लगाई एससी एसटी की धाराएं, भड़क रहा जनाक्रोश

क्या कहा मठ प्रशासक ने

मठ प्रशासक हरिहरपुरी ने कहा- सराफा व्यवसायियों की हड़ताल के दौरान विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने ये पोस्टर पूरे शहर में लगवाए थे। ये पोस्टर मुझे मिल गया। मैंने ने भाजपा नेताओं की आँखें खोलने के लिए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है। मैं डरने वाला नहीं हैं, जांच करा लें, सब पता चल जाएगा। विधायक के खिलाफ डकैती का मुकदमा पंजीकृत है, जिसकी विशेष न्यायालय 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगा।