18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली

घास से लदे ट्रक को जब पुलिस ने चेक किया तो उड़ गए होश…

एसएसपी का कहना है कि ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके गैंग में और कौन कौन शामिल है।  

Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

May 28, 2018

बरेली। बिथरी चैनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बिहार जा रही लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद की है।पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों युवक पंजाब के रहने वाले हैं और ये हरियाणा की शराब को बिहार लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

घास में छिपाई शराब

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि बिथरी चैनपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पंजाब के ट्रक को रोक कर जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक से 361 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। शराब को घास में छिपा कर बिहार लजे जाया जा रहा था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने 40 से 50 लाख के बीच की बरामदगी की है इस मामले में। पंजाब के मोंगा के रहने वाले अमनदीप और गुरुचरण को गिरफ्तार किया गया है।

गैंग की तलाश

एसएसपी का कहना है कि गिरफ्तार किए गए दोनों शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके गैंग में और कौन कौन शामिल है।