27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहेड़ी थाने में डीजे पर माय नेम इज लखन और ताक धिना धिन पर झूमे पुलिस वाले, लगाए ठुमके

बरेली। शादी के बाद दरोगा ने बहेड़ी थाना परिसर में साथियों संग जमकर पार्टी की। डीजे पर डांस किया। इसका एक फरियादी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि इस मामले में बहेड़ी थाना प्रभारी ने इस मामले की जानकारी होने से इनकार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
gjfj.jpeg

फरियादी ने वीडियो बनाकर किया वायरल

बताया जा रहा है थाना बहेड़ी में तैनात एसआई राहुल की शादी थी। इसी खुशी में उन्होंने सभी पुलिस वालों को दावत दे रखी थी। जिसको लेकर देर रात थाने में डीजे मंगाया गया और पुलिस वाले जमकर डीजे की धुन पर रात में डांस किया। इस दौरान पुलिस ने थाने में फरियादियों के आने पर रोक लगा दी। वहां एक फरियादी ने इसका वीडियो बना लिया। यह डीजे इंस्पेक्टर के कमरे के पास लगाया गया था।

इंस्पेक्टर बोले-मेरे संज्ञान में नहीं मामला

इस दौरान दो सिपाहियों के बीच में झगड़ा भी हुआ, लेकिन इंस्पेक्टर को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जब इस बारे में इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। अगर किसी ने वीडियो बनाया है वह वीडियो मेरे पास भेजें। फिलहाल आचार संहिता लागू हो चुकी है उसके बाद अगर थाने में डीजे बजाया गया है तो यह आचार संहिता का घोर उल्लंघन माना जाएगा।

थाने में इस ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है। मेरे पास इसकी कोई जानकारी नहीं है। - प्रवीण कुमार सोलंकी, थाना प्रभारी बहेड़ी

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग