
इन पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित
पुलिसकर्मी शनिवार देर रात शराब पार्टी कर रहे थे। शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर कस्बा चौकी के पुलिसकर्मी चौकी चले गए। इस बात पर भड़के अन्य पुलिसकर्मी चौकी पर पहुंच गए। आपस में गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने लगे। इंस्पेक्टर आंवला राजकुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ चौकी पहुंचे।
सीओ फरीदपुर को सौंपी गई जांच
इंस्पेक्टर को देख पुलिसकर्मी फरार हो गए। तीन पुलिसकर्मियों को मौके पर दबोच लिया गया। इंस्पेक्टर ने तीनों पुलिसकर्मियों का रात में ही मेडिकल कराया। मामले में एसएसपी ने आरक्षी तरुण कुमार, बॉबी कुमार, कृष्ण देशवाल, दीपक कुमार और महेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामले की जांच सीओ फरीदपुर को सौंपी गई है। एसपी देहात मुकेश चन्द मिश्रा ने बताया कि पुलिस कर्मी शराब की पार्टी कर रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन को पकड़ कर मेडिकल परीक्षण कराया। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। तीनों की मेडिकल रिपोर्ट एसएसपी को भेजी गई है।
Published on:
20 Nov 2023 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
