31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीलीभीत में गरमाया सियासी पारा, सपा कार्यालय खाली कराने पहुंचा प्रशासन, टकराव के बाद छह दिन की मोहलत

नगर पालिका ईओ के सरकारी आवास पर संचालित समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय खाली कराने को लेकर मंगलवार को पूरे दिन जमकर गहमागहमी रही। तीन दिन पहले नगरपालिका की ओर से कार्यालय को 10 जून तक खाली करने का नोटिस चस्पा किया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

सपा कार्यालय के बाहर मौजूद पुलिस फोर्स (फोटो सोर्स: पत्रिका)

पीलीभीत। नगर पालिका ईओ के सरकारी आवास पर संचालित समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय खाली कराने को लेकर मंगलवार को पूरे दिन जमकर गहमागहमी रही। तीन दिन पहले नगरपालिका की ओर से कार्यालय को 10 जून तक खाली करने का नोटिस चस्पा किया गया था।

मंगलवार सुबह से ही शहर के नकटादाना चौराहे पर स्थित सपा कार्यालय के बाहर हलचल तेज हो गई। जैसे ही प्रशासनिक अमला पुलिस और पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचा, सपा नेता और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में कार्यालय पर जुट गए। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और नोकझोंक भी हुई।

घंटों तनावपूर्ण रहा मौहाल, खाली नहीं हो सका कार्यालय

सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर, एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता और नगर पालिका ईओ की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने तीन घंटे तक सपा कार्यालय को खाली कराने की कोशिश की। इस दौरान माहौल कई बार तनावपूर्ण होता गया। प्रशासन ने माइक से अनाउंसमेंट कर ईओ आवास खाली करने की चेतावनी दी, लेकिन सपा नेताओं ने छह दिन का समय मांगा। आखिरकार जिलाध्यक्ष जगदीश 'जग्गा' के अनुरोध पर प्रशासन ने मोहलत दे दी।

छह दिन बाद फिर कार्रवाई करेगा प्रशासन

स्थिति कई बार तनावपूर्ण हुई, हालांकि पुलिस और पीएसी ने मोर्चा संभाले रखा और किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका। प्रशासन ने साफ किया है कि तय अवधि पूरी होते ही कार्रवाई दोबारा की जाएगी। प्रशासन की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि तय अवधि के बाद सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। अब निगाहें छह दिन बाद की संभावित कार्रवाई पर टिकी हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग