27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा, बरेली की रज रज में गुंजायमान हुए राम, भजन, कीर्तन, सुंदरकांड का पाठ और जगह-जगह भंडारा, आईजी-एसएसपी पहुंचे वृद्धश्रम

बरेली। अयोध्या में श्री रामलला के अचल विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण बरेलियंस ने देखा। बड़े मंदिरों, पार्कों समेत 200 स्थानों पर इसकी व्यवस्था की गई। शहर से लेकर देहात तक जगह-जगह सुंदरकांड पाठ, भजन, कीर्तन और भंडारा कराया गया। बरेली की रज रज में श्री राम गुंजायमान हो गए। आईजी डॉ. राकेश सिंह और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने वृद्धा आश्रम पहुंचकर प्रसाद वितरित किया।  

2 min read
Google source verification
dsvsdvsdvsdv.jpg

सरकारी दफ्तरों में रोशनी की गई

विकास भवन, कलक्ट्रेट, नगर निगम, बिजली निगम के दफ्तर और विद्युत सबस्टेशन, बीडीए समेत अधिकतर सरकारी दफ्तरों में रोशनी की गई है। यह सजावट 27 जनवरी तक रहेगी। मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण के लिए व्यवस्था की गई है। रोडवेज के बस अड्डे, जंक्शन और छोटे-बड़े अन्य रेलवे स्टेशन भी सजाए गए हैं। नगर निगम का मुख्य भवन सजाया गया है। लोक निर्माण विभाग के कार्यालय चमक गए। अवर अभियंता संघ के दफ्तर में सजावट की गई है। नगर निगम के पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर रामधुन गूंज रही है।

मार्ग हो गए जगमग

पटेल चौक से नगर निगम रोड, बरेली कॉलेज रोड, सिविल लाइंस, सर्किट हाउस, श्यामगंज पुल से गांधी उद्यान मार्ग जगमग हो गए हैं। अक्षर विहार, सीआई पार्क, अय्यूब खां चौराहे पर सजावट हो गई है। झूलेलाल द्वार से स्वंयवर बरातघर, शील चौराहे से शहीद चौक तक, पीलीभीत बाइपास रोड, रामगंगानगर आवासीय योजना के मार्ग को भी रोशन किया गया है।

मंदिरों में स्क्रीन की व्यवस्था की गई

बाबा बनखंडीनाथ मंदिर, बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर, श्री धोपेश्वरनाथ मंदिर, बाबा अलखनाथ मंदिर, श्री तपेश्वरनाथ मंदिर, श्री हरि मंदिर, श्री बांके बिहारी मंदिर, कालीबाड़ी मंदिर, प्रेमनगर स्थित शिव-शक्ति एस्टेट, संजय कम्युनिटी हॉल, राजेंद्र नगर पार्क सहित शहर के अन्य इलाकों में स्क्रीन की व्यवस्था की गई है।

तीन खास लोगों को मिला निमंत्रण

शहर से तीन खास लोगों को अयोध्या में श्री रामलला के अचल विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला था। इसमें राष्ट्रीय स्वयं संघ के पूर्व विभाग संघचालक केसी गुप्ता, उद्यमी घनश्याम खंडेलवाल और एलआईसी से अवकाश प्राप्त विकास अधिकारी व समाजसेवी आनंद प्रकाश सिंह शामिल हैं।

पुलिस लाइन जलाए जाएंगे 11000 दीपक

पुलिस लाइन में सोमवार शाम को 11000 दीपक जलाए जाएंगे। इसी क्रम में इंटरनेशनल सिटी में 25000 दीपक जल जाने की व्यवस्था की गई है।

आईजी ऑफिस में सुंदरकांड पाठ का किया आयोजन

सोमवार को आईजी ऑफिस में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। आईजी ऑफिस परिसर स्थित मंदिर में हुए इस आयोजन में यहां तैनात सभी पुलिसकर्मी शामिल हुए और सुंदरकांड पाठ का गायन किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी को प्रसाद वितरण किया गया। आईजी के पीआरओ उमेश त्यागी समेत स्टॉफ मौजूद रहा।

वृद्धा आश्रम और कुष्ठ आश्रम पहुंचे आईजी और एसएसपी

आईजी डॉ. राकेश कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान सुंदरकांड पाठ के बाद वृद्धा आश्रम और रामगंगा स्थित स्वामी विवेकानंद कुष्ठ आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने बुजुर्गों को प्रसाद वितरित किया।