
मंडलायुक्त ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी के साथ बरेली के सभी नाथ मंदिरों में जल चढ़ाने आए श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप पौधे वितरित किए और मंदिर के महंत और पुजारियों के माध्यम से पौधों के रखरखाव के लिए संकल्प दिलाया।
मंदिरों में कैंप लगाकर बांटे गए पौधे
मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर अलखनाथ मंदिर में बरेली विकास प्राधिकरण सामाजिक संस्था आईआईए ने 11,000 पौधे, धोपेश्वर नाथ मंदिर में विधायक संजीव अग्रवाल, डीएम, सीडीओ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने 11,000 पौधे, बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में आईजी राकेश प्रताप सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह और बीएल एग्रो ने 5100, तपेश्वर नाथ मंदिर में नगर आयुक्त, सामाजिक संस्था आईएमए ने 5100, मढ़ीनाथ मंदिर में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, राजेश गुप्ता ने 5100, त्रिवटी नाथ मंदिर में आरएफसी, लघु उद्योग भारती ने 11,000 पौधे, पशुपतिनाथ मंदिर में एसडीएम सदर, रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज द्वारा 5100, गुलरिया गौरी शंकर मंदिर में एसडीएम आंवला द्वारा 1100, सिद्ध बाबा मंदिर में एसडीएम सदर द्वारा 5100, ईद जागीर मंदिर में एसडीएम नवाबगंज, नवाबगंज विधायक एमपी आर्य और बरेली पत्रकार क्लब की ओर से 5100 श्रद्धालुओं को वितरित किए गए।
मंडलायुक्त ने धोपेश्वर मंदिर में किया जलाभिषेक, त्रिवटी नाथ मंदिर में बांटे पौधे
मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, विधायक संजीव अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने धोपेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। त्रिवटी नाथ मंदिर में बरेली पत्रकार क्लब की ओर से आयोजित कल्पवृक्ष वितरण अभियान में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने श्रद्धालुओं को पौधे वितरित किए। उन्होंने कहा कि सभी लोग पौधे लगाएं। एक पौधा 10 पुत्रों के समान होता है।
फलदार पौधे और स्पेशल सहजन के पौधे की रही धूम
डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने विशेष प्रजाति के सहजन का बीज मंगवाया था। जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक के माध्यम से उसकी नर्सरी तैयार कराई। नर्सरी में तैयार सहजन की पत्तियां मीठी हैं। औषधीय गुणों से भरपूर सहजन कम समय में तैयार हो जा रहा है। सहजन को पौधे के रूप में वितरित किया गया। सहजन लेने वालों की खासी भीड़ लगी रही। इसके अलावा आम, जामुन, आंवला, बेल समेत कई पौधे वितरित कराए गए।
Published on:
24 Jul 2023 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
