बरेली। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उन्हें एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।अटल जी के स्वास्थ्य लाभ के लिए देश भर में लोग दुआए और प्रार्थना कर रहे हैं। बरेली के श्यामगंज स्थित साईं मन्दिर में अटल जी के लिए हवन और प्रार्थना की गई। बड़ी तादात में साईं भक्त मन्दिर पहुँचे और अटल जी के ठीक होने के लिए प्रार्थना की। मन्दिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने अटल जी के स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन किया। हवन में साईं भक्तों ने आहुति दी।
ये भी पढ़ें
भाजपा नेता भी हुए शामिल
अटल जी के स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन करने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल मिश्रा ने कहा कि अटल जी की ख्याति देश ही नहीं विदेशों में भी है और वो हमारे वरिष्ठ नेता है। उनकी तबियत ठीक न होने की जानकारी पर साईं मंदिर में हवन का आयोजन किया गया है जिसमे हम लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि भगवान जल्द से जल्द अटल जी को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे जिससे कि हम लोगों को अटल जी का आशीर्वाद मिलता रहे।
ये भी पढ़ें
इन बीमारियों के चलते लाइफ सपोर्ट सिस्टम तक पहुंचे अटल बिहारी वाजपेयी