21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिथरी में ब्लॉक प्रमुख के तख्तापलट की तैयारी, उठाए गए बीडीसी शुरू हुई विरोधियों की बैठकें

बरेली। बिथरी में भाजपा दो फाड़ हो गई। भाजपा नेता और हरेंद्र पटेल की ब्लाक प्रमुख पत्नी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर भाजपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेंद्र पटेल सक्रिय हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक करीब 90 बीडीसी उठा लिए गए हैं। रात में होने वाली पंचायत में बात नहीं बनी तो शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
harendra_vijendraa.jpg

रोचक था बिथरी के ब्लॉक प्रमुख का चुनाव

बिथरी के ब्लॉक प्रमुख का चुनाव काफी रोचक रहा था। विश्व हिंदू परिषद के नेता हरेंद्र पटेल की पत्नी बृजेश कुमारी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दावेदार थीं। उन्हें पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेंद्र सिंह के छोटे भाई की पत्नी स्वाति सिंह कड़ी टक्कर दे रहीं थीं। इसके अलावा सपा नेता संदेश कन्नौजिया की पत्नी अपर्णा भी मैदान में थीं। लेकिन भाजपा के तत्कालीन विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल के समर्थन की वजह से हरेंद्र पटेल चुनाव जीत गए थे। उन्हें 57 बीडीसी सदस्यों का समर्थन मिला था।

बीडीसी कब्जे में लेकर शुरू हुई राजनीति

बिथरी के पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेंद्र सिंह पटेल पहले सपा में थे, लेकिन बाद में भाजपा में शामिल हो गए। उन्हें पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार का करीबी माना जाता है। सांसद ने उन्हें ब्लॉक प्रमुख का चुनाव भी लड़ाया था। हरेंद्र पटेल भी विश्व हिंदू परिषद और भाजपा से जुड़े हैं। उनकी पत्नी ब्रजेश कुमारी ब्लॉक प्रमुख है। बिथरी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के बाद काफी दिनों से खींचतान चल रही थी। इसी दौरान हरेंद्र पटेल और पूर्व विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल के संबंधों में भी दूरियां पैदा हो गईं। माना जा रहा है कि ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव के दौरान विरोधी रहे सभी गुट अब एकजुट हो गए हैं। उन्होंने 90 बीडीसी उठा लिए हैं। उन्हें सुरक्षित जगह रखा गया है। अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू हो गई है। भाजपा के एक कद्दावर नेता ने गुरुवार रात को बैठक बुलाई है। इसमें बिथरी ब्लॉक प्रमुख को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।

दो सांसद और एक विधायक के बीच फंसी है ब्लाक प्रमुखी


दरअसल बिथरी ब्लाक प्रमुखी पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप और बिथरी से विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा के बीच फंसी है। हरेंद्र पटेल को विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा का समर्थन प्राप्त है। वहीं विजेंद्र पटेल को सांसद संतोष गंगवार का समर्थन है। अब तीनों नेता मिलकर हरेंद्र पटेल की ब्लाक प्रमुखी को बरकरार रखते हैं या विजेंद्र पटेल के भाई की पत्नी की ताजपोशी कराते हैं। इस पूरे मामले में पूर्व विधायक पप्पू भरतौल अपने बीडीसी को लेकर खामोश हैं। लेकिन माना जा रहा है कि इस बार वह अपने राजनीतिक गुरू संतोष गंगवार के साथ खड़े होंगे। अब देखना है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीति कौन सा करवट लेती है।


पार्टी के सभी नेताओं को अवगत करा दिया है। सत्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं आता है। उन्हें आश्वस्त किया गया है। वह अपने नेताओं के विश्वास पर हैं। उन्हें जनता और बीडीसी सदस्यों का समर्थन प्राप्त है।

हरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख पति

ब्लॉक प्रमुख के आचरण से बीडीसी सदस्य काफी क्षुब्ध हैं। 90 सदस्य उनके विरोध में हैं। अविश्वास प्रस्ताव की बात अभी नहीं है लेकिन जनता की काफी नाराजगी है। नाराज बीडीसी सदस्य उनके साथ हैं।
विजेंद्र पटेल पूर्व ब्लाक प्रमुख बिथरी


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग