20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवन पूजन के साथ मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन, पीएम विश्वकर्मा योजना कार्यक्रम, निकाली बाइक रैली

बरेली। भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्म दिवस मंदिरों में हवन, पूजन के साथ मनाया। उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की। इस उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन और पीएम विश्वकर्मा योजना का कार्यक्रम कार्यालय पर आयोजन किया गया। इसके बाद पिछड़ा मोर्चा द्वारा बाइक रैली का भी आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
bhajpa.jpg

सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम चलाएगी भाजपा

सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में महानगर के प्रभारी पीलीभीत के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार ने बताया कि 17 सितंबर से 24 सितंबर के मध्य आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत सेवा कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। 18 को युवा मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। 23 और 24 सितंबर के मध्य जिलों में निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन होगा। इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व मेडिकल कॉलेज में फ्री हेल्थ कैंप तक लोगों को लेकर कार्यकर्ता जाएंगे। उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराएंगे।

बरेली जिले में दो लाख आयुष्मान कार्ड बनवाने की तैयारी में भाजपा

आयुष्मान भव: योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड कैंप लगाकर बनाए जाएंगे। भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर तक लोगों को जागरुक कर उनके कार्ड बनाएंगे। सूची में किसी का नाम नहीं है तो वह मोबाइल एप डाउनलोड कर अपना आयुष्मान कार्ड खुद बना सकते हैं। पूरे देश में 23 करोड लोगों के कार्ड बने हैं। 60 करोड़ कार्ड बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करना है। बरेली जिले में दो लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने हैं। हेल्थ वालंटियर आयुष्मान कार्ड एवं निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का प्रचार प्रसार करेंगे। लोगों को कैंप तक लेकर आएंगे। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हर ग्राम सभा तक आयुष्मान कार्ड का वितरण होगा। सफेद राशन कार्ड सहित सभी नए लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाएंगे । भाजपा के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि कार्य में जनता व अधिकारियों का सहयोग करेंगे। दो अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर जिले और महानगर में स्वच्छता का अभियान चलाया जाएगा।

देश को पहचान दिलाने में शिल्पकारों का अहम योगदान

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि देश की पहचान में शिल्पकारों का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि जब वह केंद्र में मंत्री थे तब उन्होंने संगठित व सेवा क्षेत्र के रहने वाले शिल्पकारों को लेकर कई लाभकारी योजनाएं चलाई थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पीएम विश्वकर्मा योजना से समाज के सभी वर्ग के शिल्पकारों को इसका लाभ मिलेगा और उन्हें एक लाख तक का लोन मिलेगा। मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने बताया कि बरेली महानगर में छह हजार लोगों को योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्हें टूल किट बांटी जाएगी। इसके अलावा उन्हें अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। बगैर किसी गारंटी के उन्हें एक लाख का लोन देंगे। वह लोन वापस कर देते हैं तो अगले साल दो लाख का लोन मुहैया कराया जाएगा। कार्यक्रम में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, अनिल सक्सेना, गुलशन आनंद, बंटी ठाकुर समेत कई भाजपा नेता उपस्थित थे।