
टीवी पर ट्रेन दुर्घटना देख कर बनाया ऐसा प्रोजेक्ट कि अब नहीं होंगे ट्रेन एक्सीडेंट
बरेली। मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर आए दिन दुर्घटनों की खबरें सामने आती रहती हैं। इस समस्या से उभारने की कोशिश बरेली के रहने वाले अतुल सरोजवाल की है। पूरे देश में सैकड़ों की तादाद में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग है ।जहां अक्सर ट्रेन के आने से लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं जिसे देखते हुए प्रोफेसर अमित सरोजवाल ने मल्टी लेवल कंट्रोल अनमैन्ड रेलवे क्रॉसिंग सिस्टम को तैयार किया है। जिससे मान रहित रेलवे क्रॉसिंग पर हादसों को रोका जा सकेगा । इस सिस्टम का प्रयोग करने से ना सिर्फ हादसे रुकेंगे बल्कि ट्रेन में यात्री भी सुरक्षित रहेंगे।
चार महीने की मेहनत के बाद तैयार हुआ प्रोजेक्ट
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में इंचार्ज अतुल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट चार महीने की कड़ी मशक्कत के बाद तैयार किया गया है। जिसे सेंसर के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा । अतुल सरोजवाल ने बताया - अनमैन्ड (मानव रहित रेलवे क्रासिंग) रेलवे क्रॉसिंग से 2 किलोमीटर पहले एक सेंसर लगा होगा वहां से जब ट्रेन गुजरेगी तो सिग्नल तुरंत कंट्रोल रूम के जरिए रेलवे क्रॉसिंग पर पहुँचेगा। जिसके बाद सिंग्नल मिलते ही रेलवे क्रॉसिंग का सेंसर ऑन हो जाएगा। सेंसर के ऑन होते ही डिस्प्ले पर शो होगा कि ट्रेन आने वाली है ट्रैन आने से पहले बजर साउंड करेगा और रेड सिग्नल भी हो जाएगा। जिससे लोगों को पता चल जाएगा कि ट्रेन आने वाली है।
मेक इन इण्डिया की तहत मिले बढ़ावा
रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे रोकने के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट को ऑपरेट करने के लिए एसी सप्लाई दी जाएगी, हालांकि जरूरत पड़ने पर ये डीसी सप्लाई से भी चलाया जा सकता है। वही अतुल ने बताया दिव्यांगों के लिये यह कंट्रोल सिस्टम काफी मददगार साबित होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर मेक इन इण्डिया के तहत काम हो।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
21 May 2019 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
