
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
बरेली। फर्जी आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, पेन कार्ड बनाने वाले रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। उनके पास से नकली दस्तावेज बरामद हुये हैं। आरोपियों पर 2016 में कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज था। सभी आरोपियों को शनिवार को जेल भेजा गया है।
फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर मोटी रकम ऐंठते थे
सीओ सिटी प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अवनीश यादव (20) निवासी फरीदपुर के नवादा बिलसंडी, साजिद (18) फरीदपुर के मठिया, बिथरी चैनपुर के ग्राम बिचपुरी का रहने वाला सुशील (28), बबलू कश्यप (24) व अनुज बजाज (23) ये सभी लोगों को धोखाधड़ी में रखकर उनको फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर देते थे। उनके बदले उनसे मोटी रकम वसूलते थे। बरेली जिले और उससे बाहर भी आरोपियों का रैकेट चलता था।
पांच लैनटाप, छह बेब कैमरा समेत कई उपकरण बरामद
आरोपियों के पास से 5 लेपटॉप, 4 प्रिंटर, 11 डेबिट कार्ड, 3 क्रेडिट कार्ड, 1 टीएफटी, 1 सीपीयू, 6 बेब कैमरा, 1 टैबलेट, 1 फिंगर प्रिंट स्कैनर, दो आई स्कैनर, 16 थम्ब डिवाइस, 3 हब, 1 माउस, 1 कैमरा सीपी प्लस, 1 जीपीएस ट्रैकर, 1 डीवीडी राइटर, 1 की-बोर्ड, 2 लैपटाप चार्जर, 1 ईयर बड, 8 मोबाइल फोन, मोहर का सील एक डिब्बा, 2 हार्ड डिस्क, 57 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 555 आधार कार्ड की छायाप्रतियां और 1 लाख 26 हाजर रुपये, 4 आयुष्मान कार्ड बरामद किये गये हैं। सभी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश शर्मा, प्रभारी साइबर सेल अभिषेक सिंह, एसआई राम रतन, प्रवीण कटियार, सुभाष कुमार, नैपाल सिंह, मयंक समेत कई पुलिस कर्मी थे।
Published on:
29 Jun 2024 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
