रोड शो के पहले राहुल गांधी दरगाह आला हजरत पर चादरपोशी करने जाएंगे और अलखनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। जिसके बाद चौकी चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर रोड शो की शुरुआत करेंगे। ये रोड शो मिशन मार्केट, अयूब खान चौराहा, नावेल्टी, कुतुबखाना, बड़ा बाजार, किला, स्वालेनगर, सीबीगंज, परसाखेड़ा, फतेहगंज पश्चिमी और मीरगंज से गुजरेगा। जिसके बाद यहां राहुल गांधी रामपुर रवाना होंगे।