बरेली

बरेली में FMCG कंपनी पर छापा: बिना लाइसेंस एक्सपायर्ड सुपारी का भंडारण, 3.42 लाख का माल जब्त

कैंट के रामगंगा नगर कॉलोनी स्थित डोहरा रोड पर चल रही FMCG इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग और राज्य व्यापार कर विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान कंपनी में बिना लाइसेंस के एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री का बड़ा भंडार पकड़ा गया।

less than 1 minute read
Jul 15, 2025

बरेली। कैंट के रामगंगा नगर कॉलोनी स्थित डोहरा रोड पर चल रही FMCG इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग और राज्य व्यापार कर विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान कंपनी में बिना लाइसेंस के एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री का बड़ा भंडार पकड़ा गया।

कार्रवाई के दौरान टीम को "राधिका स्वीट सुपारी" नाम की पैक्ड सुपारी की 19 बोरियां मिलीं, जिनकी वैधता खत्म हो चुकी थी। जब्त किए गए माल की कीमत करीब 3 लाख 42 हजार रुपये आंकी गई है।

मौके पर मौजूद खाद्य कारोबारी युगांश बिसारिया, पुत्र युगदीप बिसारिया निवासी शिव गार्डन कॉलोनी डोहरा रोड से पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि कारोबारी के पास न तो वैध खाद्य लाइसेंस था और न ही एक्सपायर्ड माल के निस्तारण का कोई रिकॉर्ड। टीम ने एक्सपायर्ड सुपारी का नमूना जब्त करते हुए शेष माल को सील कर दिया और कोर्ट में वाद दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक आयुक्त (खाद्य) अपूर्व श्रीवास्तव ने किया। उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार, अनिल प्रताप सिंह, तेज बहादुर सिंह, इंद्रजीत सिंह और राज्य व्यापार कर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सहायक आयुक्त (खाद्य) अपूर्व श्रीवास्तव का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।

Also Read
View All
दिनदहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमला, मोहल्ला बना तमाशबीन, कबाड़ी मुल्ला जी बने फरिश्ता

माई बार कांड में पुलिस का डबल एक्शन: युवती से मारपीट के बाद अब मैनेजर पर FIR, अवैध डीजे और देर रात शराब परोसने पर शिकंजा

बरेली क्लब : ब्रिगेडियर एच.पी.पी. सिंह बने मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन, निर्विरोध बोर्ड, प्रस्तावों पर हंगामा, सदस्यता-फीस-कानून पर सदस्यों में हुई गरमा गरम बहस

नए साल में हाईटेक नाथधाम टाउनशिप को मिलेगी रफ्तार, ट्रक ले-बाय तैयार, जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू

जीआईसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पत्नी की रिश्तेदार ने लखनऊ बुलाकर थमाए जाली नियुक्ति पत्र, फिर हुआ ये…

अगली खबर