उन्होंने कहा कि भोजीपुरा-पीलीभीत-टनकपुर बड़ी रेल लाइन, जो इंडो-नेपाल सीमा को जोड़ती है। इससे एक बड़ा क्षेत्र देश के अन्य बड़े रेलमार्गों से जुड़ेगा। इससे कृषि प्रधान तराई के इस क्षेत्र में विकास के दरवाजे खुलेंगे। वहीं, जीएसटी के लागू होने पर रेलवे के नफा नुकसान के सवाल पर उन्होंने कहा कि जीएसटी से विकास की तमाम संभावनाओं को बल मिलेगा।