19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे देश के 400 रेलवे स्टेशन: सुरेश प्रभु

शनिवार को पीलीभीत पहुंचे सुरेश प्रभु ने बड़े स्तर पर रेलवे में निवेश की बात कही।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sujeet Verma

Nov 28, 2015

suresh prabhu

suresh prabhu

पीलीभीत.
केन्द्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इंडो-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली भोजीपुरा-पीलीभीत-टनकपुर को मीटर गेज छोटी लाइन से ब्राॅडगेज बड़ी रेल लाइन का शिलान्यास पीलीभीत में किया। इस मौके पर उनके साथ केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी भी मौजूद रही। उन्होंने कहा कि देश में चार सौ रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे। इन पर सारी सुविधाएं एयरपोर्ट जैसी होंगी। साथ ही राज्यों के साथ एक कंपनी बनाकर करार किए गए हैं।


रेलमंत्री ने कहा कि अप्रैल 2016 तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। रेलमंत्री ने अपने मंत्रालय का गुणगान करते हुए कहा कि साढ़े आठ करोड़ रुपए का रेल बजट पहली बार रेल मंत्रालय ने जारी किया था। रेलवे क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने सीएम अखिलेश यादव और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से बात की है। यूपी में रेलवे के क्षेत्र में आने वाली सभी बाधाएं दूर की जाएंगी। शनिवार को पीलीभीत पहुंचे सुरेश प्रभु ने बड़े स्तर पर रेलवे में निवेश की बात कही।


देश के अन्य रेल मार्गो से बड़ा क्षेत्र जुड़ेगा
उन्होंने कहा कि भोजीपुरा-पीलीभीत-टनकपुर बड़ी रेल लाइन, जो इंडो-नेपाल सीमा को जोड़ती है। इससे एक बड़ा क्षेत्र देश के अन्य बड़े रेलमार्गों से जुड़ेगा। इससे कृषि प्रधान तराई के इस क्षेत्र में विकास के दरवाजे खुलेंगे। वहीं, जीएसटी के लागू होने पर रेलवे के नफा नुकसान के सवाल पर उन्होंने कहा कि जीएसटी से विकास की तमाम संभावनाओं को बल मिलेगा।