20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेड्यूल के साथ जारी हुई वंदे भारत की बुकिंग, जानें एग्जीक्यूटिव क्लास व चेयर कार का किराया

बरेली। रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस का नंबर और समयसारणी जारी कर दी है। देहरादून -लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 26 मार्च से नियमित होगा। सोमवार को छोड़कर यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
ghfgjgh.jpeg

12 मार्च को हुआ था ट्रायल

रेलवे ने ट्रेन का नंबर और समयसारणी जारी कर दी। 20 मार्च से वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। देहरादून-लखनऊ-देहरादून के बीच 12 मार्च को अस्थायी नंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन हुआ था। इसके बाद ट्रेन के संचालन को लेकर असमंजस की स्थिति थी। रेलवे ने ट्रेन के नियमित संचालन की आधिकारिक सूचना और परिवर्तित शेड्यूल जारी कर दिया।

इतने बजे बरेली आएगी वंदे भारत एक्सप्रेस

22545 लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च को सुबह 5:15 बजे लखनऊ से चलने के बाद 8:33 बजे बरेली आएगी। सुबह 9:52 बजे मुरादाबाद, दोपहर 12:13 बजे हरिद्वार और 1:35 बजे देहरादून पहुंचेगी। 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से दोपहर 2:45 बजे चलने के बाद 3:29 बजे हरिद्वार, 5:40 बजे मुरादाबाद और शाम 7:03 बजे बरेली आएगी और रात 10:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में आठ कोच होंगे। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस बीते दिनों बरेली जंक्शन पर पहुंची थी। यहां सांसद, विधायक समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया था।

26 मार्च से यह रहेगा वंदे भारत का किराया

- बरेली-लखनऊ

चेयरकार- 910
एग्जीक्यूटिव-1585

- बरेली से मुरादाबाद

चेयरकार 445,

एग्जीक्यूटिव 840


- बरेली- हरिद्वार

चेयरकार 840,

एग्जीक्यूटिव 1555

- बरेली- देहरादून

चेयरकार- 1015
एग्जीक्यूटिव 1800


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग