
बाइक और कांवड़ियों को निकालती टीम (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। सावन के आखिरी सोमवार को सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश ने शहर की व्यवस्था बिगाड़ दी। जगह-जगह नाले उफान पर आ गए और सड़कों पर पानी भर गया। इसी बीच शहर के पशुपतिनाथ मंदिर के पास बड़ा हादसा हो गया, जब जलाभिषेक कर लौट रहे दो कांवड़िए बाइक समेत 10 फीट गहरे नाले में गिर गए। गनीमत रही कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सुभाषनगर निवासी कांवड़िए शिशुपाल और अशोक मंदिर में जलाभिषेक के बाद बाहर निकल ही रहे थे कि बारिश के चलते सड़क पर जलभराव के कारण उन्हें गहरे नाले का अंदाजा नहीं हुआ और बाइक समेत उसमें जा गिरे। दोनों बहने लगे, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया।
सूचना मिलते ही बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलवाया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद नाले में गिरी बाइक को भी बाहर निकाल लिया। हादसे में दोनों कांवड़ियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई, जिसके बाद वे पुलिस व दमकल कर्मियों को धन्यवाद कहकर अपने गंतव्य को रवाना हो गए। बारिश और सावन की भीड़ के चलते शहर में जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक की समस्या बनी रही। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
संबंधित विषय:
Published on:
04 Aug 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
