
बरेली। फरीदपुर इलाके में बारिश मंगलवार को काल बनकर एक परिवार पर टूटी। एक कच्चा मकान अचानक ढह गया। हादसे में 15 वर्षीय मोहित की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका आठ साल का भांजा रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।
फरीदपुर क्षेत्र के गांव अहीर गौंटिया निवासी देवेंद्र का कच्चा मकान पहले से ही जर्जर हालत में था। मंगलवार सुबह करीब चार बजे तेज बारिश के बीच अचानक मकान की दीवार और छत भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त मोहित अपने भांजे रवि के साथ एक कमरे में सो रहा था। दोनों मलबे में दब गए। घरवालों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने में जुट गए।
स्थानीय लोगों ने जब तक मलबा हटाया, तब तक मोहित की सांसें थम चुकी थीं। वहीं, रवि गंभीर रूप से घायल मिला। परिजन आनन-फानन में रवि को इलाज के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही फरीदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि मकान की हालत पहले से ही खराब थी और बारिश के चलते हादसा हो गया। पुलिस और प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी। घायल रवि के इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। गांव में शोक का माहौल है और लोग परिवार के साथ संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
संबंधित विषय:
Published on:
01 Jul 2025 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
