7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजा चावला बने आयकर बार एसोसिएशन बरेली के निर्विरोध अध्यक्ष, बरेली क्लब में हुआ वार्षिक सम्मेलन

आयकर बार एसोसिएशन बरेली की वार्षिक आम सभा का आयोजन बरेली क्लब में किया गया, जिसमें संस्था के नए पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध रूप से हुआ। वरिष्ठ अधिवक्ता राजा चावला को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया। वे बरेली क्लब के निदेशक मंडल में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

आयकर बार एसोसिएशन बरेली की वार्षिक आम सभा का आयोजन (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। आयकर बार एसोसिएशन बरेली की वार्षिक आम सभा का आयोजन बरेली क्लब में किया गया, जिसमें संस्था के नए पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध रूप से हुआ। वरिष्ठ अधिवक्ता राजा चावला को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया। वे बरेली क्लब के निदेशक मंडल में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

वार्षिक रिपोर्ट और सम्मान समारोह

सभा की शुरुआत वर्तमान अध्यक्ष सीए अखिल रस्तोगी द्वारा पिछली आम सभा की कार्यवृत्त (Minutes) प्रस्तुत करने से हुई। इसके बाद सचिव सीए मुकेश कुमार मिश्रा ने एसोसिएशन की सालभर की गतिविधियों का विवरण दिया और बार की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने में सहयोग देने वाले सदस्यों की सराहना की।

इस मौके पर सीए अखिलेश गुप्ता को उनके लंबे और उत्कृष्ट योगदान के लिए "लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह समारोह का एक प्रमुख आकर्षण रहा।

नए पदाधिकारियों का चयन

इसके उपरांत एसोसिएशन के आगामी सत्र (2024-25) के लिए पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। नव निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची निम्नलिखित है:

अध्यक्ष: एडवोकेट राजा चावला

उपाध्यक्ष: सीए विनय कृष्ण

सचिव: सीए अतुल अग्रवाल

उप सचिव: सर्वोदय मणि प्रजापति

कोषाध्यक्ष: सीए साहिल गुप्ता

नए अध्यक्ष का संकल्प

नव निर्वाचित अध्यक्ष राजा चावला ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे पूरे समर्पण के साथ एसोसिएशन को नई दिशा देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बार की गरिमा को बनाए रखते हुए न केवल सदस्यों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा, बल्कि संस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए नीतिगत सुधार भी किए जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग