5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेम विवाह करने वाली बीजेपी विधायक की बेटी के आरोपों पर राजीव राणा का बयान- देखें वीडियो

साक्षी ने अजितेश से प्रेम विवाह करने के बाद वीडियो वायरल किया था जिसमे उसने bjp mla और राजीव राणा से अपनी जान का खतरा बताया था।

2 min read
Google source verification
rajeev rana comments on BJP MLA's daughter Marriage

प्रेम विवाह करने वाली बीजेपी विधायक की बेटी के आरोपों पर राजीव राणा का बयान- देखें वीडियो

बरेली। बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक bjp MLA राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा के आरोपों पर विधायक के मित्र राजीव राणा ने भी सफाई दी है। राजीव राणा का कहना है कि साक्षी मिश्रा बालिग़ है लेकिन वो अजितेश के बहकावे में आकर बयान दे रही है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अजितेश के ऊपर उनका लाखों रुपया बकाया है इस लिए वो साक्षी से ऐसा कहलवा रहा है जिससे कि उसे रूपये न देना पड़े। साक्षी ने अजितेश से प्रेम विवाह करने के बाद वीडियो वायरल किया था जिसमे उसने विधायक और राजीव राणा से अपनी जान का खतरा बताया था। मामले के तूल पकड़ने के बाद राजीव राणा ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है।


ये भी पढ़ें

विधायक की बेटी की शादी में आया नया मोड़,महंत ने कहा नहीं हुई हमारे मंदिर में शादी, प्रमाणपत्र है फर्जी

लड़की को किया गुमराह

साक्षी मिश्रा के आरोपों पर राजीव राणा ने कहा कि जब से ये प्रकरण हुआ है तब से वो लगातार अपने कार्यालय आ रहे हैं और इसकी गवाही कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे भी दे सकते है। सीसीटीवी कैमरों की जांच से साफ़ हो जाएगा कि वो कही नहीं गए बल्कि रोजाना अपने ऑफिस में बैठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर आरोप अजितेश लगवा रहा है क्योकि उसके ऊपर मेरा लाखों रूपये बकाया है और उसे रुपया वापस न करना पड़ें इस लिए वो ऐसे आरोप साक्षी से लगवा रहा है। लड़की बालिग़ है लेकिन उसे लड़के ने गुमराह कर दिया है।

ये भी पढ़ें

दलित युवक से प्रेम विवाह करने पर विधायक पिता बने जान के दुश्मन तो बेटी ने हाई कोर्ट से मांगी सुरक्षा

कोई भेदभाव नहीं है

लड़के के दलित होने के सवाल पर राजीव राणा ने कहा कि विधायक bjp mla के यहाँ कोई भेदभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि वो विधायक के पड़ोसी है और कई बार उन्होंने अजितेश को विधायक के घर में खाना खाते हुए देखा है। अगर विधायक इस तरह का भेदभाव मानते तो उसे क्यों अपने घर में खाना खिलाते। ये सब आरोप झूठे हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग