3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामगंगा का कहर: जलस्तर बढ़ने से बदायूं के कई गांव टापू बने, मुख्य मार्ग भी डूबे, नाव और ट्रैक्टर बने सहारा

रामगंगा नदी के जलस्तर में तेज़ी से बढ़ोतरी ने दातागंज क्षेत्र के कई गांवों को चारों ओर से पानी से घेर लिया है। नवादा बदन, गढ़िया पैगंबरपुर और कटक पूरी तरह टापू में तब्दील हो गए हैं। इन इलाकों से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे रक्षाबंधन पर बहनें भी अपने भाइयों तक नहीं पहुंच पा रहीं।

less than 1 minute read
Google source verification

नाव में बैठकर जाते लोग (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बदायूं। रामगंगा नदी के जलस्तर में तेज़ी से बढ़ोतरी ने दातागंज क्षेत्र के कई गांवों को चारों ओर से पानी से घेर लिया है। नवादा बदन, गढ़िया पैगंबरपुर और कटक पूरी तरह टापू में तब्दील हो गए हैं। इन इलाकों से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे रक्षाबंधन पर बहनें भी अपने भाइयों तक नहीं पहुंच पा रहीं।

प्रशासन ने नावों की व्यवस्था की है, लेकिन बढ़ते पानी को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। करीब 12 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं और कई के आसपास पानी पहुंच गया है। घरों में पानी घुसने का खतरा मंडरा रहा है।

रातभर में बढ़ा जलस्तर

गुरुवार रात से रामगंगा का पानी तेजी से बढ़ा, जिससे शुक्रवार दोपहर तक शाहजहांपुर मार्ग पर पानी भर गया। इस दौरान नगरिया खनू गांव की श्यामवती, कोल्ड स्टोरेज से लौटते वक्त पानी में फंस गईं। ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन ने स्टीमर भेजकर उन्हें सुरक्षित निकाला।

मुख्य मार्ग डूबे, नाव और ट्रैक्टर ही सहारा

गढ़ियारंगीन से शाहजहांपुर, नवादा बदन से गढ़िया पैगंबरपुर और हजरतपुर से गढ़िया रंगीन मार्ग पानी में डूब गए हैं। अब लोग नाव के जरिए आवाजाही कर रहे हैं, जबकि कुछ ग्रामीण जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर से रास्ता पार कर रहे हैं।

सड़कों पर भी पानी

शेरपुर के पास सड़क पर पानी आ गया है, वहीं नवादा बदन गांव की पुलिया की एप्रोच कट गई है। नगरिया खनू का मजरा कटकोरा, बेलाडांडी का देवरनियां, कटक और गढ़िया पैगंबरपुर पूरी तरह पानी से घिरे हैं। तहसील प्रशासन लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटा है और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के साथ राहत सामग्री वितरण की योजना बना रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग