17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के फर्जी कार्ड वालों पर लगाम, अब इन नई शर्तों पर ही मिलेंगे ढाई लाख

आरबीआई ने नई गाइडलाइन फर्जीवाड़ा रोकने के लिए जारी की है लेकिन इससे शादी वाले घरों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। 

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Nov 22, 2016

New note

New note

बरेली।
केंद्र सरकार ने जब से 500 व 1000 के पुराने नोट बंद किए हैं तब से आज तक बैंकों और एटीएम के बाहर भीड़ कम नहीं हुई है। बैंकों में नोट जमा करने वाले और रुपए निकालने वालों की लंबी लंबी कतारें लग रही हैं। नोट बंदी के चलते सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हो रही है, जिनके घरों में शादी है। हालांकि केंद्र सरकार ने शादी वाले घरों को राहत देते हुए एक साथ ढाई लाख रुपए तक निकालने की छूट दी, लेकिन कुछ लोग फर्जीवाड़ा करने लगे। जिसे रोकने के लिए आरबीआई ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है।


ढाई लाख के लिए फर्जी शादी

केंद्र सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए शादी वाले परिवारों को ढाई लाख रूपए तक निकालने की छूट दी थी, लेकिन कुछ लोग इस नियम के तहत फर्जी कार्ड छपवा कर नोट निकालने लगे हैं। जो लोग एक साथ ढाई लाख रुपयों के लिए शादी का फर्जी कार्ड छपवा रहे हैं और इन कार्डों की छपाई भी आम कार्डों की छपाई से महंगी हैं


प्रिंटिंग मशीनों वालों की चांदी

बरेली शहर में तो शादी के फर्जी कार्ड छापने की कीमत 150 से लेकर 200 रूपये तक हैं। छोटे प्रिंटिंग प्रेस आसानी से कार्ड छापने को तैयार हो रहे हैं। आपको सिर्फ उनके पास जाकर नाम बताना है। बाकी मैटर वो खुद ही बना देते हैं। 150 रूपए में छपने वाले कार्ड में अंदर का पेज प्रिंटर से प्रिंट कर दिया जा रहा है, जबकि शादी में ये प्रचलित नहीं हैं। वहीं 200 रुपए वाले कार्ड में ऑफसेट प्रिंटिंग वाला कार्ड दिया जा रहा है, जिसमें अक्षर उभरे हुए होते हैं। आमतौर पर कार्ड की छपाई 400 कार्ड प्रति सैकड़ा लगता है, लेकिन एक फर्जी कार्ड के लिए ही 150 से 200 रूपये वसूले जा रहे हैं। वहीं इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शादी के लिए एक साथ ढाई लाख रूपये निकालने के नियम में बदलाव कर दिए हैं।


आरबीआई की नई गाइडलाइन

-जिनके घर में शादी है वो 30 दिसंबर तक अपने अकाउंट से 2.5 लाख रुपए निकाल सकते हैं। बशर्तें आपके अकाउंट में ये पैसा 8 नवंबर से पहले जमा हुए हों। -पैसा तभी निकाल पाएंगे जब शादी 30 दिसंबर या उससे पहले हो।

-पैसा या तो दूल्हा-दुल्हन या फिर उनके माता-पिता में से एक व्यक्ति ही निकाल पाएगा।

-वर-वधु पक्ष अलग अलग 2.5 लाख रुपए निकाल सकते हैं। यह भी प्रमाण हो कि जिन लोगों को ये पैसा दिया जाना है, उनके बैंक अकाउंट नहीं हैं।

-प्रमाण के तौर पर शादी का कार्ड, शादी से जुड़े खर्चों में एडवांस पेमेंट की रसीद भी देनी होगी। शादी के कार्ड के साथ वर-वधु की पूरी जानकारी भी देनी होगी.


बढ़ेंगी मुश्किलें

आरबीआई की नई गाइडलाइन से जहां फर्जी कार्ड वालों पर लगाम लगेगी। वहीं जिनके घरों में वास्तव में शादी है, उन्हें दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि केंद्र सरकार ने आठ नवंबर की शाम को पुराने नोट बैन कर दिए थे।









ये भी पढ़ें

image