बरेली शहर में तो शादी के फर्जी कार्ड छापने की कीमत 150 से लेकर 200 रूपये तक हैं। छोटे प्रिंटिंग प्रेस आसानी से कार्ड छापने को तैयार हो रहे हैं। आपको सिर्फ उनके पास जाकर नाम बताना है। बाकी मैटर वो खुद ही बना देते हैं। 150 रूपए में छपने वाले कार्ड में अंदर का पेज प्रिंटर से प्रिंट कर दिया जा रहा है, जबकि शादी में ये प्रचलित नहीं हैं। वहीं 200 रुपए वाले कार्ड में ऑफसेट प्रिंटिंग वाला कार्ड दिया जा रहा है, जिसमें अक्षर उभरे हुए होते हैं। आमतौर पर कार्ड की छपाई 400 कार्ड प्रति सैकड़ा लगता है, लेकिन एक फर्जी कार्ड के लिए ही 150 से 200 रूपये वसूले जा रहे हैं। वहीं इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शादी के लिए एक साथ ढाई लाख रूपये निकालने के नियम में बदलाव कर दिए हैं।