
रिटायर्ड डिप्टी एसपी से बेटों ने की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। न्यायालय परिसर से बाहर निकलते ही रिटायर्ड डिप्टी एसपी के साथ उनके ही दो बेटों ने सरेआम मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मौके पर शोर-शराबा सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई, जिसे देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों बेटों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी गई है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर गार्डन निवासी सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी सीएल शर्मा का उनके बेटों पवन और प्रेमदेव (निवासी गुड़गांव) से पारिवारिक विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। शनिवार को उक्त मामले में अदालत में तारीख थी। आरोप है कि दोपहर करीब 12:30 बजे जब सीएल शर्मा न्यायालय से बाहर रोड पर पहुंचे, तभी उनके दोनों बेटों ने उन्हें घेर लिया और गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह से उन्हें बचाया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दोनों बेटों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।
संबंधित विषय:
Published on:
31 May 2025 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
