20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमनगर में युवक पर तानी रिवाल्वर, मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल

बरेली। प्रेमनगर में एक दबंग ने युवक पर रिवाल्वर तान दी। लोगों के ललकारने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिवाल्वर बरामद कर लिया। जांच पड़ताल में पता चला कि रिवाल्वर सिगरेट जलाने का लाइटर है। पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
tamancha_3.jpg

गाली गलौज के विरोध पर तानी रिवाल्वर

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मौलानगर निवासी शोएब अली खान मंगलवार को एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। इसी बीच गुलाब नगर का रहने वाला बिलाल शराब के नशे में मैदान में साथियों के साथ पहुंच गया। यहां उसने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों में गाली गलौज और मारपीट हो गई। आरोप है कि इस दौरान बिलाल ने रिवाल्वर निकालकर शोएब तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अलग-अलग कराकर मामला शांत कराया।

जांच पड़ताल में निकला सिगरेट जलने का लाइटर

इस मामले में शोएब ने प्रेमनगर थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से रिवाल्वर बरामद किया। इंस्पेक्टर प्रेमनगर ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि रिवाल्वर नकली है, नकली रिवाल्वर सिगरेट जलने का लाइटर है, जिसमें गैस भी खत्म हो चुकी है।

एक नेता की बेटी को लेकर हुआ था फरार

आरोपी बिलाल पूर्व में एक पार्टी के नेता की पुत्री को लेकर फरार हो गया था। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।