
गाली गलौज के विरोध पर तानी रिवाल्वर
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मौलानगर निवासी शोएब अली खान मंगलवार को एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। इसी बीच गुलाब नगर का रहने वाला बिलाल शराब के नशे में मैदान में साथियों के साथ पहुंच गया। यहां उसने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों में गाली गलौज और मारपीट हो गई। आरोप है कि इस दौरान बिलाल ने रिवाल्वर निकालकर शोएब तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अलग-अलग कराकर मामला शांत कराया।
जांच पड़ताल में निकला सिगरेट जलने का लाइटर
इस मामले में शोएब ने प्रेमनगर थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से रिवाल्वर बरामद किया। इंस्पेक्टर प्रेमनगर ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि रिवाल्वर नकली है, नकली रिवाल्वर सिगरेट जलने का लाइटर है, जिसमें गैस भी खत्म हो चुकी है।
एक नेता की बेटी को लेकर हुआ था फरार
आरोपी बिलाल पूर्व में एक पार्टी के नेता की पुत्री को लेकर फरार हो गया था। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Published on:
16 Aug 2023 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
