18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RO/ARO परीक्षा: नकल पर नकेल कसने को प्रशासन तैयार, 19 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, लगाई गईं अतिरिक्त बसें, ये रहेंगी खास व्यवस्थाएं

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित की जाने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक हुई, जिसमें परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए विस्तृत रणनीति बनाई गई।

2 min read
Google source verification

अफसरों के साथ बैठक करते डीएम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित की जाने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक हुई, जिसमें परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए विस्तृत रणनीति बनाई गई।

बैठक में डीएम ने सभी सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वे समय रहते अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर लें और यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में हों। साथ ही, कैमरे की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाए।

परीक्षा में लापरवाही नहीं होगी बर्दाशत

डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर केंद्र पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक सिस्टम से दर्ज कराई जाएगी। वहीं, जिन मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी कांवड़ यात्रा में लगी है, उन्हें समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की सभी दुकानें बंद रहेंगी और किसी भी सूरत में केंद्रों के बाहर भीड़ न लगने दी जाए। किसी भी आपात स्थिति में मजिस्ट्रेट टोल फ्री नंबर 0581-2428188 और 0581-2422202 पर संपर्क कर सकते हैं।

परीक्षार्थियों डेढ़ घंटा पहले पहुंचे के निर्देश

अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि परीक्षा रविवार को सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिले में कुल 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 19,656 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनके संचालन के लिए 43 स्टेटिक और 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जबकि अतिरिक्त चार-चार मजिस्ट्रेट रिजर्व में रहेंगे। एडीएम सिटी ने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा और उसके बाद किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह सहित सभी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

अतिरिक्त बसों और स्टाफ की तैनाती

बरेली-बदायूं, बरेली-रामपुर-मुरादाबाद, बरेली-पीलीभीत, बरेली-शाहजहांपुर रूटों पर परीक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बसों को लगाया गया है। परीक्षार्थी समय से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे इसको लेकर आरएम दीपक चौधरी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले से कंट्रोल रूम स्थापित करने और अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। खासकर स्थानीय मार्गों पर बसों की पर्याप्त व्यवस्था रखने को कहा गया है। इसके अलावा परीक्षा के दौरान अतिरिक्त भीड़ के दौरान किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। शनिवार शाम से ही दोनों बस अड्डों पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती के साथ कंट्रोल रूम भी काम शुरू कर देगा। किसी रूट पर परीक्षार्थियों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग