
बेखौफ बदमाश - पहले की लूट बाद में दरोगा को मार दी गोली
बरेली। इज्जनगर इलाके में गुरूवार को बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस मुठभेड़ में एक दरोगा भी घायल हो गया। पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी क्योकि इन बदमाशों ने दो दिन पहले इज्जतनगर इलाके में एक कोरियर कम्पनी के कार्यालय में 3.25 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने गिरफ्त में आए बदमाश से 10 हजार रूपये भी बरामद किए है जबकि उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ में आया बदमाश
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि 31 जुलाई की रात को कोरियर कम्पनी के कार्यालय में लूट हुई थी जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी। एक व्यक्ति ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाशों को पहचान लिया था। गुरूवार को उसने इज्जतनगर पुलिस को सूचना दी कि कोरियर कम्पनी में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश विलवा पुल के पास है जिसके बाद मौके पर पहुंची इज्जतनगर पुलिस ने जब बदमाशों को घेरने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमे इज्जतनगर के एसआई सुनील राठी के हाथ में गोली लग गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को भी गोली लगी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान हाफिजगंज के रम्पुरा के रहने वाले महेश के रूप में हुई है। जबकि उसका साथी चंद्रपाल मौके से फरार हो गया था।
एडीजी ने दिया था खुलासे का निर्देश
कोरियर कम्पनी के कार्यालय में हुई लूट की घटना के बाद एडीजी प्रेमप्रकाश ने बुधवार को घटनास्थल का मुआयना किया था और दो दिन के भीतर मामले के खुलासे के निर्देश दिए थे। एडीजी के अल्टीमेटम के बाद पुलिस हरकत में आई और उसने मुठभेड़ के बाद लूट में शामिल एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
02 Aug 2018 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
