24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लुटेरा दूल्हा : लव मैरिज के बाद पत्नी के लाखों के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार

बरेली। बरेली में लव मैरिज के सात दिन बाद पत्नी के जेवर लेकर भागने का मामला सामने आया है। आरोपी ने दो साल तक युवती के साथ लव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की। इज्जतनगर थाने में एसएसपी के निर्देश पर एफआइआर दर्ज की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
dulha.jpeg

किराये के कमरे में छोड़ गया पति, ससुराल में घुसने नहीं दिया

भमोरा के देवचरा निवासी युवती ने बताया कि उसे पड़ोसी मोहित शर्मा से प्रेम प्रसंग हो गया। वह दो साल से पति-पत्नी की तरह लिव इन रिलेशनशिप में रहते रहे। उन्होंने इज्जतनगर के शास्त्री नगर में किराये पर कमरा ले लिया। चार जून को प्रेमी युगल ने मंदिर में शादी कर ली। युवती अपने मायके से सात लाख 65 जार के जेवर साथ लाई थी जो मोहित ने अपने पास रख लिए। एक सप्ताह बाद मोहित मारपीट करने लगा। इसकी शिकायत युवती ने महिला थाने में की तो उसके पति ने फोन बंद कर लिया। युवती ने सास, ससुर और ननद ज्योति से संपर्क किया तो उन्होंने पांच लाख रुपये लाने के बाद मोहित के घर वापस आने की बात कही। पीड़िता ने ससुराल जाने की कोशिश की तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया। महिला के लाख समझाने पर भी आरोपी नहीं माने। इज्जतनगर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी मोहित, उसकी मां, पिता और बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।