17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जूस में नशीली दवा मिलाकर लूट, ई-रिक्शा, मोबाइल और कैश लेकर बदमाश फरार, बेहोश चालक को बाईपास पर फेंका

किला के एक ई-रिक्शा चालक के साथ धोखा देकर लूट की घटना सामने आई है। दो सवारियों ने चालक को नशीला जूस पिलाकर बेहोश कर दिया और उसका ई-रिक्शा, मोबाइल फोन और पैसे लेकर फरार हो गए। होश आने पर चालक ने खुद को सुनसान इलाके में पाया उसके बाद पीड़ित ने बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ई-रिक्शा चालक से लूट (फोटो सोर्स: एआई)

बरेली। किला के एक ई-रिक्शा चालक के साथ धोखा देकर लूट की घटना सामने आई है। दो सवारियों ने चालक को नशीला जूस पिलाकर बेहोश कर दिया और उसका ई-रिक्शा, मोबाइल फोन और पैसे लेकर फरार हो गए। होश आने पर चालक ने खुद को सुनसान इलाके में पाया उसके बाद पीड़ित ने बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

किला के कटघर निवासी गुलफाम पुत्र निजाकत खां ई-रिक्शा चलाते हैं। उनका ई-रिक्शा उनकी मां नाजिया के नाम पर पंजीकृत है। 5 जून 2025 को गुलफाम शहामतगंज के पास खड़ा था, तभी दो अनजान युवक सवारी बनकर उसके रिक्शे पर सवार हुए और नरियावल जाने को कहा।

नरियावल चौराहे पर चालक को पिलाया नशीला गन्ने का जूस

नरियावल तिराहे पर पहुंचने पर दोनों युवकों ने गुलफाम से कहा कि वह जूस पी ले, गर्मी बहुत है। उन्होंने गन्ने का जूस दिलवाया, जिसमें उन्होंने कोई नशीली चीज मिला दी। जूस पीते ही गुलफाम बेहोश हो गया। इसके बाद दोनों युवक उसे ई-रिक्शा में बैठाकर बड़ा बाईपास के पास छोड़कर फरार हो गए। जब गुलफाम को होश आया, तो उसका ई-रिक्शा, पेंट में रखा मोबाइल फोन और एक हजार रुपये गायब थे।

आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पीड़ित ने बताया कि वह किसी तरह घर पहुंचा और बिथरी थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना के बाद ई-रिक्शा चालकों में डर का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।