11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सर्किट हाउस मोड़ पर दिनदहाड़े कारोबारी के कैशियर से 8.5 लाख की लूट, मिर्ची स्प्रे डालकर ताना तमंचा

बरेली। सर्किट हाउस मोड़ पर दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक कारोबारी के कैशियर को घेर लिया। उसकी आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर गिरा दिया, तमंचा तानकर 8.5 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
pakde_gye_chor_1.jpg


चॉकलेट डिस्ट्रीब्यूटर का कैशियर बैंक में कैश जमा करने जा रहा था


चॉकलेट के डिस्ट्रीब्यूटर कपिल अग्रवाल की ईंट पजाया चौराहे पर एसबी टेलीकॉम के नाम से शोरूम है। उनके कैशियर प्रेमनगर में भूड़ के रहने वाले शरद सक्सेना गुरुवार दोपहर को स्कूटी से 8.5 लाख लेकर एचडीएफसी बैंक में जमा करने जा रहे थे। सर्किट हाउस की ओर बढ़ते वक्त दो बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया। आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर गिरा दिया। स्कूटी की डिग्गी में रखें 8.5 लाख रुपए लूट लिए इसके बाद वहां से भागने लगे।

ड्राई फ्रूट ठेले वाले ने एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ा

सर्किट हाउस के पास ही एक ड्राई फ्रूट बेचने वाला घटना देख रहा था। वह अपने दो लोगों के साथ दौड़ा। उसने बदमाशों का पीछा किया। एक बदमाश वहां से फरार हो गया। इसके बाद उसने एक बदमाश इलाहाबाद में कर्नलगंज छोटा बागड़ा नया बाजार के रहने वाले अनुज भारती को पकड़ लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद कोतवाली पुलिस अनुज भारती को लेकर आई। सीओ श्वेता यादव और इंस्पेक्टर कोतवाली ने उससे पूछताछ की। उसके पास से कैश बरामद हो गया है। शरद सक्सेना की ओर से कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनके पास से मिर्ची स्प्रे और तमंचा भी बरामद किया है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

दो घंटे में ही एसओजी ने खोज निकाला दुसरा लुटेरा


घटना की सूचना मिलते ही सीओ, इंस्पेक्टर और एसओजी की टीम कोतवाली पहुंची। आरोपी अनुज भारती से पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह ग्रीन पार्क के सामने जयंत के साथ रहता है। चार दिन पहले ही अनुज भारती गांव से जयंत के पास आया था। दीपावली को लेकर दोनों ने लूट की प्लानिंग की। इसके बाद सर्किट हाउस मोड़ पर लूट की घटना को अंजाम दे दिया। पकड़े गए अनुज भारती के जरिए एसओजी टीम ने दूसरे लुटेरे जयंत को भी गिरफ्तार कर लिया उनके पास से लूटा गया माल बरामद हो गया है। सीओ श्वेता यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। मामले की सूचना मिलते ही तमाम व्यापारी कोतवाली पहुंच गए। व्यापारियों ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग