17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी टिकट बेचने वाले बुकिंग क्लर्क को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

पूछताछ में पता चला है कि सीनियर बुकिंग क्लर्क प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पिछले तीन साल से ऐसा कर रहा था

less than 1 minute read
Google source verification
RPF arrested booking clerk selling fake tickets

फर्जी टिकट बेचने वाले बुकिंग क्लर्क को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

बरेली। फर्जी टिकट बेच कर रेलवे को चूना लगाने वाले काशीपुर रेलवे स्टेशन के बुकिंग क्लर्क को आरपीएफ की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक फर्जी टिकट भी बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला है कि सीनियर बुकिंग क्लर्क प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पिछले तीन साल से ऐसा कर रहा था और रोजाना एक या दो टिकटों का फर्जीवाड़ा करता था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें

इज्जतनगर मंडल के डीआरएम ने किया तमाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण - देखें तस्वीरें

ऐसे करता था फर्जीवाड़ा
आरोपी बुकिंग क्लर्क सिस्टम में 10 रूपये का अनारक्षित टिकट फीड कर प्रिंटर बंद कर ब्लैंक टिकट निकाल लेता था और फिर उस टिकट पर लम्बी दूरी का विवरण प्रिंट कर यात्रियों को बेच देता था। इस तरह से 10 रूपये छोड़ कर बाकी रुपया बुकिंग क्लर्क रख लेता था। रेलवे की प्रक्रिया पूरी होने के कारण जांच में भी उसे पकड़ना मुश्किल था। लेकिन शक होने पर जब मामले की ठीक से जांच की गई तो मामला खुल गया और आरोपी बुकिंग क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें

टीवी पर ट्रेन दुर्घटना देख कर बनाया ऐसा प्रोजेक्ट कि अब नहीं होंगे ट्रेन एक्सीडेंट

तलाशी में निकले ज्यादा रूपये

ड्यूटी से पहले बुकिंग क्लर्क ने अपने पास 400 रूपये होने का विवरण पुस्तिका में भरा था लेकिन जब उसे गिरफ्तार कर तलाशी ली गई तो बुकिंग क्लर्क के पास से 1240 रूपये बरामद हुए। आरोपी बुकिंग क्लर्क पहले भी धांधली में जेल जा चुका है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग