26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर गार्डन में की रबर फैक्ट्री के कर्मचारियों ने सभा, बॉम्बे हाईकोर्ट लेकर जाएंगे मूल दस्तावेज

बरेली। बंद पड़ी रबर फैक्ट्री के कर्मचारी मूल दस्तावेज बॉम्बे हाईकोर्ट लेकर जाएंगे। दस्तावेजां का सत्यापन कराएंगे। सैलरी, पीएफ और अंतिम सैलरी को लेकर कर्मचारियों ने एक सभा रामपुर गार्डन में की।

less than 1 minute read
Google source verification
rubber_factory.jpg

ऑफिशियल लिक्विडेटर का पत्र 27 फरवरी को हुआ था प्राप्त

24 वर्षों से बंद पड़ी रबर फैक्ट्री के कर्मचारियों की सभा रामपुर गार्डन के अग्रसेन पार्क में हुई। इसमें कर्मचारियों के मूल दस्तावेज बॉम्बे हाईकोर्ट ले जाने के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही, वर्षों से बकाया भुगतान न होने पर परेशानियां साझा कीं। कर्मचारी नेता अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि बॉम्बे हाईकोर्ट के ऑफिशियल लिक्विडेटर का पत्र 27 फरवरी को प्राप्त हुआ है जो उन्हें और यूनियन के लीगल कंसलटेंट अकबर निहाल रिजवी को संबोधित है।

इन दस्तावेजों का करेंगे मिलान

इसमें पत्र प्राप्त होने के 15 दिनों के भीतर लिक्विडेटर कर्मचारियों के वेतन, सैलरी रजिस्टर, पीएफ रजिस्टर, अंतिम सैलरी की स्लिप आदि का मिलान करेंगे। बताया कि 15 जनवरी 2023 को दस्तावेज जमा करा चुके हैं। अब नोटिस के आधार पर 11 मार्च 2024 को फिर मुंबई जाकर दस्तावेजों का सत्यापन कराएंगे। यहां हैदर नवी, दुलारे, शिवकांत, संत प्रकाश शर्मा, सतेंद्र सिंह, हरीश, आरसी शर्मा, अजय भटनागर, अनिल गुप्ता समेत मृत कर्मचारियों के आश्रित मौजूद रहे।