23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजार के पास अवैध निर्माण पर बवाल, चौकी इंचार्ज पर पक्षपात और 3 लाख रिश्वत का गंभीर आरोप, एसएसपी तक पहुंचा मामला

बारादरी क्षेत्र के चक महमूद इलाके में स्थित एक पुराने मजार के समीप अवैध निर्माण को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। स्थानीय लोगों ने एक महिला और उसके साथियों पर धार्मिक स्थल के पास जबरन निर्माण कराने, धमकी देने और पुलिस से सांठगांठ का आरोप लगाया है। चौकी इंचार्ज पर भी पक्षपात और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस पूरे मामले की स्थानीय लोगों ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की है।

2 min read
Google source verification

एसएसपी दफ्तर शिकायत करने पहुंचे स्थानीय लोग (फाेटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बारादरी क्षेत्र के चक महमूद इलाके में स्थित एक पुराने मजार के समीप अवैध निर्माण को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। स्थानीय लोगों ने एक महिला और उसके साथियों पर धार्मिक स्थल के पास जबरन निर्माण कराने, धमकी देने और पुलिस से सांठगांठ का आरोप लगाया है। चौकी इंचार्ज पर भी पक्षपात और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस पूरे मामले की स्थानीय लोगों ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह करीब 11 बजे शहजादी नाम की महिला अपने 15-20 साथियों जिनमें विक्की, नूर और इंडिया शामिल थे। उनके साथ मजार के बराबर में निर्माण कार्य शुरू कराने पहुंची। जब मोहल्ले के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई तो आरोपितों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और खुलेआम धमकी दी कि यदि निर्माण में बाधा डाली तो झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा दिया जाएगा।

चौकी इंचार्ज पर रिश्वत और अभद्रता का आरोप

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जब उन्होंने घटना की शिकायत कांकरटोला चौकी इंचार्ज जावेद अख्तर से की, तो उन्होंने कोई कार्रवाई करने के बजाय खुद अभद्र भाषा का प्रयोग किया और लोगों को चौकी से भगा दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने मजार को सील करने की धमकी भी दे डाली। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शहजादी ने चौकी इंचार्ज को तीन लाख रुपये की रिश्वत दी है, जिससे उसे पूरी छूट मिली हुई है। एक सिपाही की कॉल के माध्यम से उन्हें इस सौदे की जानकारी मिली है, जिसकी कथित रिकॉर्डिंग पीड़ित पक्ष के पास मौजूद है।

घटना की एसएसपी से की गई शिकायत

इस पूरे घटनाक्रम से इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने मंगलवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर एसएसपी अनुराग आर्य से मामले की शिकायत की और उन्होंने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर चौकी इंचार्ज और दबंग लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग