
bag
बरेली। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकभवन समेत तमाम सरकारी इमारतों का रंग भगवा कर दिया गया है जिसका विरोधी दल विरोध करते रहे हैं। अब एक बार फिर भगवा रंग को लेकर समाजवादी छात्र सभा ने विरोध शुरू कर दिया है। बरेली कॉलेज के सेल्फ फाइनेंस कोर्स के छात्रों को इस बार भगवा रंग का बैग दिया गया है। छात्रों को बांटे गए इन बैग का विरोध समाजवादी छात्र सभा ने शुरू कर दिया है। छात्र सभा का कहना है कि हर बार नीले रंग का बैग छात्रों को दिया जाता था, लेकिन इस बार भगवा रंग का बैग दिया जा रहा है। वहीं कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि एजेंसी ने दूसरे रंग के बैग भेज दिए हैं और यही बैग छात्रों को दिया जाएगा।
हर साल कॉलेज देता है बैग
बरेली कॉलेज के बीबीए, बीसीए, एमलिब, बीलिब और डिप्लोमा कोर्स समेत सभी सेल्फ फाइनेंस कोर्स के छात्रों को हर साल कॉलेज की तरफ बैग दिया जाता है। अब तक नीले रंग का बैग छात्रों को दिया जाता था, लेकिन इस सत्र में बैग का रंग भगवा कर दिया गया है। जब इसकी भनक समाजवादी छात्र सभा को लगी तो छात्र सभा ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।
समाजवादी छात्र सभा ने किया विरोध
बैग का रंग भगवा हो जाने पर सपा छात्र सभा ने विरोध किया और प्रचार्य का घेराव किया और छात्रों पर एक खास विचारधारा थोपने का आरोप लगाया। छात्र सभा का कहना है कि भगवा बैग को लेकर उनका विरोध जारी रहेगा वही प्रचार्य डॉक्टर अजय शर्मा का कहना है कि एजेंसी ने दूसरे रंग के बैग भेज दिए है और अब ये बैग बदले नही जाएंगे और यही बैग छात्रों को वितरित किए जाएंगे। विरोध करने वालों में छात्र नेता करण, मुकेश यादव, मधुनेश यादव, नीरज कुमार, मंजीत सिंह, जय यादव, सौरभ मिश्रा और सुधि कश्यप शामिल रहे।
Published on:
30 Jun 2018 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
