
बरेली। मेयर के टिकट को लेकर समाजवादी पार्टी में घमासान जारी है। मेयर का टिकट न मिलने से सपा नेता अनिल शर्मा नाराज हैं और उन्हें अभी भी टिकट मिलने का इंतजार है। पत्रिका से बात करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि वो इस समय अपने समर्थकों का गुस्सा शांत कर रहे हैं और टिकट मिलने का इंतजार कर रहे हैं। अनिल शर्मा का कहना है कि जब एमएलसी के चुनाव में एन वक्त पर उनका टिकट कट गया था और हेलीकाप्टर से सिम्बल आया था तो अब भी कुछ हो सकता है। अभी 10 नवम्बर दूर है।
डॉ आईएस तोमर को मिला टिकट
समाजवादी पार्टी ने बरेली से दो बार मेयर का चुनाव जीत चुके डॉक्टर आईएस तोमर को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। अनिल शर्मा भी टिकट के प्रबल दावेदार थे और उन्हें भरोसा था कि पार्टी उन्हें टिकट देगी लेकिन पार्टी ने डॉक्टर आईएस तोमर पर ही दांव लगाया। जिससे अनिल शर्मा के समर्थक नाराज हो गए और अनिल शर्मा ने भी समर्थकों के कहने पर चुनाव लड़ने का मन बनाया था।
सपा से टिकट नहीं मिला तो नहीं लड़ेंगे चुनाव
अनिल शर्मा को लेकर पार्टी में घमासान शुरू हो गया है। अनिल शर्मा का कहना है कि अभी भी उन्हें टिकट का इंतजार है।उनका कहना है कि वो अभी सपा के टिकट के इंतजार में हैं क्योंकि आखिरी समय तक कुछ भी हो सकता है। उनका कहना है कि एमएलसी के चुनाव में उनका अंतिम समय में टिकट कट गया था इसके साथ ही अनिल शर्मा ने कहा कि अगर सपा का टिकट नहीं मिलता है तो वो चुनाव नहीं लड़ेंगे।
कई बार कटा टिकट
अनिल शर्मा काफी समय से समाजवादी पार्टी में सक्रिय रहे हैं। पिछली बार भी मेयर के चुनाव में उनकी पत्नी का टिकट काट कर उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि आगे आने वाले चुनाव में उन्हें टिकट दिया जाएगा। जिसके बाद एमएलसी के लिए उनका नाम समाजवादी पार्टी ने घोषित किया और उन्होंने नामांकन भी करा लिया लेकिन यहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी क्योंकि आखिरी समय में उनकी जगह सिम्बल रामपुर के घनशयाम लोधी को दे दिया गया। घनशयाम लोधी का सिम्बल हेलीकाप्टर से बरेली आया और अनिल शर्मा एमएलसी बनते बनते रह गए। जिसके बाद इस बार मेयर के चुनाव में उन्होंने सपा से मेयर के लिए आवेदन किया लेकिन उनकी जगह टिकट डॉक्टर तोमर को दे दिया गया जिससे अनिल शर्मा नाराज हो गए।

Published on:
01 Nov 2017 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
